GK Quiz in Hindi: आपने अपने जीवन में कोई न कोइ लक्ष्‍य रखा होगा. लेक‍िन ब‍िना योजना कोई भी लक्ष्‍य हास‍िल नहीं क‍िया जा सकता है. जब तक आप लक्ष्‍य को पाने की योजना नहीं बनाते, तब तक वह स‍िर्फ एक इच्‍छा है. किसी के पास ऐसा कोई जादुई चिराग नहीं है जो रणनीत‍ि और योजना के ब‍िना लक्ष्‍य को हास‍िल कर ले. इसलिए, अपने लक्ष्‍य को हास‍िल करने के ल‍िए आपको बहुत पहले से ही मेहनत शुरू करनी पड़ेगी. इसल‍िए हर द‍िन थोड़ी-थोड़ी तैयारी करते रहे. हर द‍िन अगर आप 5 से 6 नये सवाल हल कर लेते हैं तो एक साल के भीतर आपको हजारों सवालों के जवाब याद होंगे, जो क‍िसी भी कांपेटेट‍िव एग्‍जाम में मददगार होंगे. आइये आज का क्‍व‍िज हल करते हैं: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - नीला सेब कहा पाया जाता है ?
जवाब - चीन


GK Quiz: बासी चावल खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?


 


सवाल - दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है ?
जवाब - कटहल


GK Quiz: किस जानवर के पैर में कान होते हैं, चैम्‍प‍ियन हैं तो जवाब देकर द‍िखाओ


 


सवाल- पृथ्वी पर सबसे पहले कौन सी सब्जी उगाई गई थी ?
जवाब - मटर


GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे द‍िया तो मान जाएंगे, है द‍िमाग


 


सवाल - सबसे अधिक ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है ?
जवाब - पीपल


GK Quiz: बताएं वो कौन सा फल है, जो कभी खराब नहीं होता? जवाब दे द‍िया तो चैंप‍ियन मान जाएंगे


 


सवाल - भारत का सबसे बड़ा चिड़िया घर कहा पर स्थित है ?
जवाब - कोलकाता में


GK Quiz: किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?


सवाल - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पिता है?
जवाब - मेंडक


केले के पत्‍तों पर खाना क्‍यों खाते हैं साउथ इंड‍िया के लोग? ये है असली वजह


 


सवाल - पूरी दुनिया में सबसे अधिक पीने लायक पानी किस देश में है ?
जवाब - ब्राजील देश में