India Post: इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक को घंटे के हिसाब से मिलती है सैलरी, ये रही पूरी टेबल
India Post Salary structure: ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की नौकरी के तहत सैलरी पूरी तरह से कैंडिडेट के पद पर निर्भर करता है. कैंडिडेट काम के घंटों के साथ सैलरी बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं.
India Post Job Profile: इंडिया पोस्ट में लगातार अलग अलग जगहों पर नौकरियां निकलती रहती हैं क्या आपको पता है कि यह नौकरियां सरकारी होती हैं या प्राइवेट. जीडीएस के पदों पर नौकरी पाने वालों को किस हिसाब से सैलरी मिलती है. मतलब कितने घंटे काम करने पर किस पोसट पर कितनी सैलरी मिलती है. इन सब बातों के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
हाल ही में इंडिया पोस्ट ने 40000 से ज्यादा GDS के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की नौकरी के तहत सैलरी पूरी तरह से कैंडिडेट के पद पर निर्भर करता है. कैंडिडेट काम के घंटों के साथ सैलरी बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं. कई लोगों की प्रमोशन के साथ सैलरी भी बढ़ा दी जाती है. India Post के लिए सैलरी मासिक आधार पर बेसिक वेतन, ग्रोस सैलरी, सैलरी में बढ़ोतरी, EDGIS, भत्ता आदि सहित एक गोल नंबर है. हमने यहां जीडीएस का सैलरी स्ट्रक्चर समझाने के लिए पूरी टेबल तैयार की है. इसमें आप आसानी से समझ सकते हैं.
BPM के लिए India Post GDS सैलरी स्ट्रक्चर
वर्किंग आवर | बेसिक सैलरी | डीए (119%) | ग्रॉस सैलरी | इंक्रीमेंट | PTAX | EDGIS |
3 घंटे तक | 2,045 रुपये | 4,575 रुपये | 6, 012 रुपये | 50 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
3 घंटा 30 मिनट तक | 3,200 रुपये | 3808 रुपये | 7,008 रुपये | 60 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
4 घंटे तक | 3,660 रुपये | 4,355 रुपये | 8,015 रुपये | 70 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
5 घंटे तक | 4,575 रुपये | 5,444 रुपये | 10,019 रुपये | 85 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
MD (मेल डिलीवरी) के लिए India Post GDS सैलरी स्ट्रक्चर
वर्किंग आवर | बेसिक सैलरी | डीए (119%) | ग्राउस सैलरी | इंक्रीमेंट | PTAX | EDGIS |
3 घंटे तक | 2,665 रुपये | 3,111 रुपये | 5,836 रुपये | 50 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
3 घंटा 45 मिनट तक | 3,330 रुपये | 3,963 रुपये | 7,293 रुपये | 60 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
5 घंटे तक | 4,220 रुपये | 5,022 रुपये | 9,242 रुपये | 75 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
MC (मेल कैरियर) के लिए India Post GDS सैलरी स्ट्रक्चर
वर्किंग आवर | बेसिक सैलरी | डीए (119%) | ग्रॉस सैलरी | इंक्रीमेंट | PTAX | EDGIS |
3 घंटे तक | 2,295 रुपये | 2,731 रुपये | 5,026 रुपये | 45 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
3 घंटा 45 मिनट तक | 2,810 रुपये | 3,415 रुपये | 6,285 रुपये | 50 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
5 घंटे तक | 3,635 रुपये | 4,326 रुपये | 7,961 रुपये | 60 रुपये | 110 रुपये | 50 रुपये |
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं