Haryana JBT Admit Card 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) आज 25 सितंबर 2024 को जूनियर बेसिक टीचर (JBT) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं की गई है. हर‍ियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के  जून‍ियर बेस‍िक टीचर (JBT) एग्‍जाम के ल‍िए ज‍िन उम्‍मीदवारों ने आवेदन क‍िया है, वे HSSC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट hssc.gov.in से हॉल ट‍िकट डाउनलोड कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा जेबीटी परीक्षा (Haryana JBT exam) 28 सितंबर, 2024 को होने वाली है. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण विवरण जैसी आवश्यक जानकारी शामिल है. 


GK Quiz for Students: भारत के इस गांव में कोई भी घर पर खाना नहीं बनाता, क्‍या आपको पता है उसका नाम?


 


Haryana JBT Admit Card 2024 : ऐसे चेक करें
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
JBT भर्ती से संबंधित अधिसूचना देखें और "एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव करें. 


UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?


 


उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी लानी होगी. 


परीक्षा का पैटर्न 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जेबीटी शिक्षक परीक्षा 2024 ओएमआर-आधारित शीट का उपयोग करके ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो भाषा में होगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में क्‍वेश्‍चन होंगे. लिखित परीक्षा कुल 95 अंकों की है, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 0.95 अंक दिए जाएंगे. गलत उत्तर के लिए कोई नेगेट‍िव मार्क‍िंग अंकन नहीं है, लेकिन बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए 0.95 अंक काटे जाएंगे. उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 105 मिनट होंगे.