HP TET November 2024 Registration: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नवंबर सेशन के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर एचपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, एग्जाम शेड्यूल समेत तमाम जरूरी डिटेल्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
बिना लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 है. जबकि, उम्मीदवार 600 रुपये के लेट फीस के साथ 21 अक्टूबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके बाद 22 से 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन किया जा सकेगा. 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, "उम्मीदवारों को इन डिटेल्स में ऑनलाइन सुधार करने की अनुमति दी जाएगी: उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, उम्मीदवार की फोटो, हस्ताक्षर, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, लिंग, पात्रता, राष्ट्रीयता, पत्राचार पता, स्थायी पता, पिन कोड, जिला, परीक्षा केंद्र उपखंड का विकल्प."


एचपी टीईटी 2024 आवेदन शुल्क 
जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1,200 रुपये है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है. 


एचपी टीईटी 2024 नवंबर एग्जाम शेड्यूल
एचपी टीईटी 2024 नवंबर परीक्षा 15, 17, 24 और 26 नवंबर को आयोजित होने वाली है. एचपीटीईटी हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए एक जरूरी पात्रता परीक्षा है.


जेबीटी टीईटी और शास्त्री टीईटी - 15 नवंबर
टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी और टीजीटी (मेडिकल) टीईटी - 17 नवंबर
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी और भाषा शिक्षक टीईटी - 24 नवंबर
पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी - 26 नवंबर


परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, हर प्रश्न एक अंक का होगा. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि रिजर्व कैटेगरी और पीएचएच (यूआर समेत) कैंडिडेट्स को क्वालिफाई करने के लिए 55 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे.