HPBOSE HP Board Class 10th Results 2022: हिमाचल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने हिमाचल बोर्ड 10वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. हिमाचल बोर्ड 10 में 67 लड़कियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है जबकि 11 लड़के टॉप 10 में हैं. प्रियंका और देवांगी शर्मा ने एचपी बोर्ड कक्षा 10 में 693 नंबरों या 99 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. HPBOSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 26 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 2022 में कुल 1.16 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं में पास होने के लिए सभी छात्रों को कम से कम 30 फीसदी नंबर लाने की जरूरी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to Check HPBOSE Class 10th Results 2022


हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘HPBOSE Class 10th Result 2022’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब यहां आपको मांगी गईं जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सबमिट करने हैं.
सबमिट करते ही आपको ‘HPBOSE Class 10th Result 2022’ आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 
अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं और रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.


SMS से ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाएं
यहां HP10 टाइप करें, इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें.
अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
कुछ ही देर में आपकी मार्कशीट आपके फोन पर आ जाएगी.


साल 2021 में हिमाचल बोर्ड में 99.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 2020 में हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 68.11 फीसदी रहा था. 2019 में, 60.79 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. 2018 में 63.39 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. 2017 में 67.57 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.


किसान के बेटे को मिली फेसबुक में 1.8 करोड़ की जॉब, गूगल-अमेजन को किया NO


NEET 2022: आपका नीट 2022 एग्जाम किस शहर में होगा, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक


 


लाइव टीवी