क्या आप अपने सपनों का कोर्स करने के लिए अमेरिका जाने का प्‍लान बना रहे हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं क‍ि अमेरिका जाने के बाद आपकी जिंदगी कैसी होगी? ऐसे छात्रों के ल‍िए पेप्सिको की पूर्व चेयरमैन और सीईओ इंद्रा नूई ने कुछ मददगार और महत्वपूर्ण सुझाव शेयर किए हैं. इंद्रा नूई  के सुझाव उन्हें बिना किसी परेशानी के अपने सपने पूरे करने में मदद कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : विकास दिव्यकीर्ति की ये 10 बातें स्‍टूडेंट्स का जीवन बदल देंगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेर‍िका के न्‍यूयॉर्क स्‍थ‍ित कंसुलेट जनरल ऑफ इंड‍िया (भारत के महावाणिज्य दूतावास) ने एक्‍स पर इंद्रा नूई की एक वीड‍ियो शेयर की है. ये वीड‍ियो करीब 10 म‍िनट का है, ज‍िसमें इंद्रा नूई ने अमेर‍िका जाकर पढाई करने वाले छात्रों को 9 जरूरी सलाहें दी हैं और छात्रों से आग्रह क‍िया है क‍ि वे जब अमेर‍िका में रहें, तो इन बातों का ध्‍यान जरूर रखें. आइये जानते हैं क‍ि नूई ने छात्रों को कौन सी सलाह दी है: यह भी पढें : UPSC टॉपर टीना डाबी के बाद अब IAS रेणु राज की मार्कशीट हुई वायरल, देखें यूपीएससी में क‍ितने नंबर से पास हुईं


1. कोर्स और यून‍िवर्स‍िटी का चुनाव सावधानी से करें 
नूई ने कहा क‍ि अमेरिका में पढ़ाई करना महंगा है और इससे नौकरी मिलने की गारंटी नहीं मिलती. इसलिए, छात्रों को आवेदन करते समय इस तथ्य के बारे में सोचना चाहिए. यह भी पढ़ें : सफल लोग अपना दिन सुबह 5 बजे क्यों शुरू करते हैं? छात्र जरूर गौर करें


2. कल्‍चर में होगा अंतर 
अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों को सांस्कृतिक रूप से बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलता है, क्योंकि उन्हें अपने परिवार और समुदाय की सुख-सुविधाओं से दूर एक अलग जीवन जीने की आदत डालनी होती है. नूई ने छात्रों से दूसरों से दोस्ती करते समय और नई आदतें डालते समय सावधान रहने का सुझाव द‍िया. पहले आप समझें तब दोस्‍ती करें. यह भी पढ़ें : UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के साथ कौन सी दूसरी परीक्षाएं दे सकते हैं?


3. अपने र‍िर्सोसेज पर गौर करें 
नूई के अनुसार, भारतीय छात्रों को अपनी यून‍िवर्सिटीज या लोकल लोगों में जो संसाधन उपलब्‍ध है, उसके बारे में जागरूक रहना चाहिए. ताक‍ि जब जरूरत हो तो उनकी मदद ले सकें. छात्रों को स्थानीय भारतीय वाणिज्य दूतावास या स्थानीय भारतीय अमेरिकियों से भी जुड़ना चाहिए. यह भी पढ़ें : स्कूल परीक्षा में फेल हुई, लेकिन 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में क्रैक क‍िया UPSC एग्‍जाम


 


4. ड्रग्‍स और नशे से दूर रहें 
कई बार देखा गया है क‍ि अमेर‍िका जाकर छात्र इस तरह की चीजों में लग जाते हैं, जो उनके कर‍ियर को बर्बाद कर देती है. नूई ने सुझाव द‍िया क‍ि ड्रग्‍स आपकी मेंटल और फ‍िज‍िकल, दोनों सेहत के ल‍िए खराब है. इसके साथ ये आपके कर‍ियर को तबाह भी कर सकता है, ज‍िसके ल‍िए आप इतना खर्च करके अमेर‍िका आए हैं.  यह भी पढें : टीना डाबी से लेकर शुभम गुप्ता तक, म‍िल‍िए प‍िछले 10 साल के UPSC टॉपर्स से, जान‍िये कहां है इनकी तैनाती


 


5. लोकल कानून के बारे में जानें 
नूई ने सुझाव द‍िया क‍ि छात्रों को अमेर‍िका के न‍ियम कायदों को सख्‍ती से फॉलो करना चाह‍िए. उन्‍होंने कहा क‍ि बहुत से छात्रों को शुरुआत में इसकी जानकारी नहीं होती है और वे गलत‍ियां कर बैठते हैं. फ‍िर वहां रहना उनके ल‍िए मुश्‍क‍िल हो जाता है. छात्र अपने वीजा के स्‍टेटस के बारे में पता करते रहें. साथ ही ये भी पता करें क‍ि अगर वो अमेर‍िका में पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं तो इसमें वहां के कानून का उल्‍लंघन तो नहीं हो रहा. 


6. रहने के ल‍िए सुरक्ष‍ित जगह तलाशें 
अमेर‍िका भी क्राइम से अछूता नहीं है. इसल‍िए छात्र, रहने, घूमने आद‍ि के ल‍िए ऐसी जगह तलाशें, जो सुरक्ष‍ित हैं. रात में घूमने से बचें और सुनसान इलाकों में न जाएं. ग्रुप में रहें. 
 यह भी पढ़ें : स्‍पेस साइंटिस्‍ट बनने के लिए 10वीं के बाद क्या पढ़ना चाहिए?


7. पैसों को लेकर सचेत रहें 
नूई ने छात्रों को अलर्ट क‍िया क‍ि अमेर‍िका में पैसों की चोरी से बचने के ल‍िए छात्रों को थोडा सतर्क रहना होगा. अपनी पर्सनल और फाइनेंश‍ियल बातें सबके साथ शेयर ना करें. वना वो श‍िकार बन सकते हैं.  


8. बॉडी के साथ मेंटल हेल्‍थ पर भी ध्‍यान 
दूर देश में जब आप माता-प‍िता और दोस्‍तों के पास नहीं हैं, तब आपको अपनी बॉडी के साथ मेंटल हेल्‍थ का भी ध्‍यान रखना चाह‍िए. मेंटली फ‍िट नहीं होंगे तो पढाई कैसे करेंगे. 


9. अमेर‍िका क्‍यों आएं हैं याद रखें 
आख‍िरी मगर सबसे जरूरी सलाह ये है क‍ि आप अमेर‍िका में क्‍यों हैं, इस बात को याद रखें. अमेर‍िका में क्‍या करने आए हैं, इस बात को अगर याद रखेंते तो अपने लक्ष्‍य से आपका भटकाव नहीं होगा.