JAC 12th Arts, Commerce Result 2022: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, जानिए कितने बजे और कहां कर पाएंगे ऑनलाइन चेक
Jac 12th Result 2022 Arts: स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
Jharkhand Academic Council, JAC झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC Arts और Commerce स्ट्रीम के लिए JAC 12th Result जल्द ही जारी करेगा. कक्षा 12 के लिए जेएसी आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 30 जून, 2022 को जारी होने वाला है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
कला और वाणिज्य परिणामों के लिए जेएसी 12वीं परिणाम 2022 की तारीख और समय की पुष्टि कल परिषद द्वारा की गई थी। छात्रों को देखने के लिए परिणाम अब दोपहर 2:30 बजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। JAC 12वीं विज्ञान के परिणाम बोर्ड द्वारा JAC 10वीं के परिणाम 2022 के साथ पहले ही जारी कर दिए गए हैं.
पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने होंगे. यदि कोई छात्र एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स अपने कक्षा 12 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 तक टर्म 2 के लिए 689 केंद्रों पर आयोजित की गईं.
जेएसी 12वीं साइंस का रिजल्ट 27 जून, 2022 को पहले ही जारी किए जा चुके हैं.आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेएसी 12वीं साइंस के रिजल्ट में 54,768 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है जबकि 5117 को सेकेंड डिवीजन मिली है. इस साल पास प्रतिशत 91.43 फीसदी दर्ज किया गया. आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे अब आज जारी किए जाएंगे.
JAC 12th Result 2022 LIVE: How to check score
यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, कब है एग्जाम
रेलवे में इन कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए तारीखें जारी, तुरंत कर लें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको JAC Jharkhand board Class 12 Arts, Commerce result 2022 का रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा. अब आपको यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और सेव भी कर सकते हैं.