JosAA Seat Allotment Result 2022: जॉइंट सीट अलोकेशन ऑथरिटी ने जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किया है, वे पहली लिस्ट जोसा की आधिकारिक साइट josaa.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. नोटिस के मुताबिक, ऑनलाइन रिपोर्टिंग जिसमें 26 सितंबर, 2022 तक फीस भुगतान / डॉक्यूमेंट अपलोड / उम्मीदवार द्वारा सवाल (यदि आवश्यक हो) की प्रतिक्रिया शामिल है. सवाल का उत्तर देने की आखिरी ताीरख 27 सितंबर, 2022 तक है.डियरेक्ट लिंक और रिजल्ट चेक करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JoSAA Seat Allotment Result 2022: How to check first list



उम्मीदवार को आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा और संयुक्त सीट आवंटन के बाद के राउंड, यदि कोई हो, के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए 'फ्रीज', 'स्लाइड' या 'फ्लोट' ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा. एससी, एसटी, जनरल-पीडब्ल्यूडी, जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी, ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी, एससी-पीडब्ल्यूडी या एसटीपीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 15,000 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 35,000 (शुल्क में 3,000 जोसा प्रोसेसिंग फीस शामिल है). जोसा प्रोसेसिंग फीस शुल्क को छोड़कर सीट स्वीकृति फीस एडमिशन फीस में समायोजित की जाएगा. आवंटित सीट को रिजेक्ट करने वाले उम्मीदवार आने वाले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए संयुक्त सीट आवंटन में और हिस्सा नहीं ले सकते.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर