Ishita Kishore Success Story: आज हम आपके ल‍िए एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की एक पूर्व छात्र की है, जो दो बार प्रारंभिक परीक्षा में असफल होने के बाद यूपीएससी सिविल सेवा 2022 की टॉपर बन गई. ये कहानी इश‍िता क‍िशोर की है. 26 साल इशिता किशोर ने तीसरी कोश‍िश में UPSC IAS एग्‍जाम पास कर ल‍िया और वो पूरे देश के ल‍िए नजीर बन गईं. इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमि‍क्‍स में ग्रेजुएशन क‍िया है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, इशिता ने अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst and Young) में काम शुरू किया. यहां वो र‍िस्‍क एडवाइजरी ड‍िपार्टमेंट में थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : UPSC को क्‍यों कहा जाता है देश का सबसे मुश्‍क‍िल एग्‍जाम? ये हैं वो 7 वजहें


किशोर के प‍िता वायुसेना अधिकारी थे, जिनका देहांत हो गया. उनकी माँ एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं और उनके बड़े भाई एक वकील हैं. ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता एयर फोर्स बाल भारती स्कूल और दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से पढ़ाई की हैं. किशोर ने पॉल‍िटक साइंस और इंटरनेशनल र‍िलेशन को अपने ऑप्‍शनल विषय के रूप में लेकर परीक्षा पास की. अपने अंकों के बारे में बात करें तो उन्होंने लिखित परीक्षा में कुल 901 अंक और इंटरव्‍यू में 193 अंक हासिल किए. 


यह भी पढ़ें : जान‍िये कौन है देव‍िता सराफ, ज‍िसने अपने दम पर खड़ा कर द‍िया 3000 करोड़ का एंपायर


 


कैसे की तैयारी
किशोर ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए इश‍िता कम से कम आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती थीं. सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल करना उनके लिए 'सपने के सच होने' जैसा है. देश की सबसे मुश्‍क‍िल परीक्षा पास करने के बाद अपनी सफलता की रणनीति शेयर करते हुए इशिता ने कहा था कि आईएएस अधिकारी बनने की इस कठिन यात्रा को पूरा करने के लिए, आपको अनुशासित और ईमानदार रहना होगा. चाहे आप कितने भी बुद्धिमान क्यों न हों, आपको अपने काम में समय लगाना होगा. 


यह भी पढ़ें : IAS Vaishanvi Paul: इस एक सवाल के जवाब ने बनाया आईएएस अध‍िकारी


भारत सरकार के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और अन्य ग्रुप ए और ग्रुप बी सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए, यूपीएससी हर साल तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार.