MPPEB Group 5 Vacancy: मध्य प्रदेश में बंपर पदों पर निकली भर्ती, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन शुरू
MPPEB Jobs: एमपी में सरकारी नौकरियों की भरमार है. यहां नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के 1 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
MPPEB Group 5 Nursing And Paramedical Jobs: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-5 के तहत वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के जरिए MPPEB ने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ सहित कई तकनीकी पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा. अगर आपका इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन हैं, तो सभी जरूरी डिटेल्स चेक करके फटाफट आवेदन कर दें...
कब तक है आवेदन का मौका?
आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 13 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
MPPEB ने 1170 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इसमें नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ओटी टेक्नीशियन और डेंटल हाइजीनिस्ट जैसे पद शामिल हैं.
पात्रता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष छूट भी उपलब्ध है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर अपनी भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) का चयन करें.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें.
आवेदन फॉर्म भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.
क्यों खास है ये मौका?
MPPEB की यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास है जो स्वास्थ्य सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं. इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के साथ एक सुरक्षित और स्थायी भविष्य का मौका मिलेगा. इसके अलावा पैरामेडिकल और नर्सिंग क्षेत्रों में इस तरह के पदों पर काम करने का अनुभव करियर को ऊंचाईयों तक ले जाएगा.