Jobs: कोचीन शिपयार्ड में नौकरी, केवल 10वीं पास है योग्यता, सैलरी भी है बढ़िया, 29 नवंबर तक है आवेदन का मौका
Cochin shipyard Jobs 2024: युवाओं के लिए शिपिंग में नौकरी पाने का शानदार मौका है. कोचीन शिपयार्ड की इस वैकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. यहां हम इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स देने जा रहे हैं...
Cochin Shipyard Recruitment 2024: अगर आप अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके पास शानदार मौका है. 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है. मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटरवेज के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. यहां स्काफोल्डर (Scaffolder), सेमी स्किल्ड रीगर (Semi Skilled Rigger) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स कोचीन शिपयार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स 29 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 71 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें स्काफोल्डर के लिए 21 पद और सेमी स्किल्ड के लिए 50 पदों पर रिक्तियां हैं.
जरूरी योग्यता
कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2024 के तहत स्काफोल्डर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा है. जबकि, सेमी स्किल्ड रिग्गर पदों के लिए चौथी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
कोचीन शिपयार्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. जबकि, अन्य सभी आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
सिलेक्शन और सैलरी
कोचीन शिपयार्ड की इस वैकेंसी के तहत कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रैक्टिल और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 22,100 रुपये, दूसरे साल 22,800 रुपये, तीसरे साल में 23,400 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा हर महीने एक्स्ट्रा काम के घंटों के हिसाब के कंपनसेशन भी दिया जाएगा.