Trending GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 


सवाल- 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचना' किस धर्म ग्रन्थ की उक्ति है ?


(A) रामचरितमानस
(B) रामायण
(C) श्रीमदभागवत गीता
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- (C) 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचना' यह श्रीमदभागवत गीता की उक्ति है.


सवाल- संगीत के दुनिया में 'सितार के जादूगर' नाम से किसे जाने जाते हैं ?


(A) रहीम सेन
(B) त्यागराज
(C) तानसेन
(D) पुरंदर दास
जवाब- (A) रहीम सेन 'सितार के जादूगर' नाम से किसे जाने जाते हैं. 


सवाल- 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से जाने जाते हैं ?


(A) इब्नबतूता
(B) असीम
(C) अमीर खुसरो
(D) दयाराम
जवाब- (C) अमीर खुसरो को 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से जाना जाता है.


सवाल- दुःख में सब सुमिरन करें, सुख में करे न कोय, यह पंक्ति किसने कही है ?


(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मीराबाई
(D) कबीरदास
जवाब- (D) कबीरदास


सवाल- भारती शिवाजी किस शैली के नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?


(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(C) मोहिनीअट्टम
(D) ओडिसी
जवाब- (C) मोहिनीअट्टम


सवाल- क्या आप जानते हैं आदि शंकराचार्य का जन्म कहां हुआ था ?


(A) कलादी
(B) कांचीपुरम
(C) मथुरा
(D) काशी
जवाब- (A) कलादी