RPF Constable Application Form 2024:  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल की 4208 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर शुरू हो गया है. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 15 से 24 मई तक मॉडिफिकेशन फीस के भुगतान के साथ अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की इजाजत दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करनी चाहिए. भर्ती के किसी भी चरण में कोई भी जानकारी गलत पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. आवेदन फीस, पात्रता और अन्य डिटेल के साथ आरपीएफ कांस्टेबल आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया 2024 की डिटेल जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. 


RPF Constable Application Form 2024


जो उम्मीदवार रेलवे बल में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें कांस्टेबल पदों के लिए आरपीएफ आवेदन फॉर्म 2024 भरना होगा. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरपीएफ नोटिफिकेशन पीडीएफ में दी गई सभी जानकारी पढ़ने के बाद अपने आवेदन फॉर्म भरें. अधिकारी केवल उन्हीं आवेदन फॉर्म को स्वीकार करेंगे जो सही जानकारी से भरे होंगे.


RPF Constable Apply Online Link
आरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दो चरण हैं: एक बार रजिस्ट्रेशन और दूसरा फॉर्म भरना. सबसे पहले, नए यूजर को अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं, आरपीएफ कांस्टेबल आवेदन फॉर्म 2024 जमा कर सकते हैं और जरूरी फीस का भुगतान कर सकते हैं.


RPF Constable Notification


RPF Constable Apply Online


Documents required to fill RPF Constable Application?


  • आरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन 2024 प्रक्रिया के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स/ चीजों की लिस्ट नीचे शेयर की गई है.

  • वैध मोबाइल नंबर (ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई किया जाना है)

  • ईमेल आईडी (ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई की जानी है).

  • वैध फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / स्कूल फोटो आईडी / राज्य / केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्ड)

  • बोर्ड परीक्षा रोल नंबर (दसवीं कक्षा)

  • मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट

  • अन्य संबंधित डॉक्यूमेंट्स