J&K High Court Recruitment 2024: अच्छी नौकरी की तलाश तो सभी को रहती हैं, लेकिन कई बार कहां वैकेंसी निकली है इस बारे में जानकारी नहीं मिलती, जिसके कारण अच्छा मौका हमारे हाथ से निकल जाता है. ऐसा ही एक शानदार मौका इस समय आपके पास हैं. दरअसल, जम्मू एंड कश्मीर हाई कोर्ट में बंपर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट jkhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की आखिरी तारीख
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 1 अक्टूबर 2024 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार फटाफट आवेदन कर दें. 


वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जम्मू और कश्मीर व लद्दाख हाई कोर्ट में कुल 263 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें जूनियर असिस्टेंट के 207 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 71 पद, सिस्टम ऑफिसर का 1 पद और सिस्टम असिस्टेंट के 4 पद शामिल हैं. 


APSC: Steno Grade II के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, एज लिमिट, क्वालिफिकेशन समेत यहां देखें हर डिटेल


आयु सीमा
जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट की भर्ती के तहत इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. 


ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
सबसे पहले JK हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट jkhighcourt.nic.in पर जाएं. 
इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्टर करें. 
अब मांगी गई डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भर दें.
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
आवेदन डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 


इंजीनियरिंग की है तो आर्मी में जाने का है मौका, बिना परीक्षा इस आधार पर होगा सिलेक्शन, 1,77,500 तक मिलेगी सैलरी