Jharkhand Civil Services Recruitment: झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड सिविल सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार 17 मार्च 2024 को आयोजित झारखंड राज्य संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023-24 में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिस में कहा गया है, "17.03.2024 को आयोजित झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (विज्ञापन संख्या-01/2024) का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है, जो आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है." आयोग ने यह भी घोषणा की कि मेंस एग्जाम की संभावित तारीख 22 जून से 24 जून, 2024 है.


Here's how to check JPSC Prelims result 2023


  • अपना वेब ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में jpsc.gov.in टाइप करके और जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर 'Result' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब यहां आपके सामने अलग अलग रिजल्ट्स के लिंक आ जाएंगे. इनमें से आपको JPSC Result 2023 पर क्लिक करना है. 

  • क्लिक करते ही JPSC मेरिट लिस्ट आपके सामने होगी. अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में सेलेक्ट होने वाले सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.jpsc.gov.in/data/Press_Release_and_P.T_Exam_Result_dated_22_04_2024.pdf है. 


यह भी पढ़ें: आगे पढ़ाई नहीं करनी तो करें सरकारी नौकरी की तैयारी, इन विभागों में 10वीं-12वीं पास के लिए हैं कई ऑप्शन


JPSC Pre 2023 Cut-off
आयोग ने योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट निर्धारित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कट-ऑफ नंबरों की भी घोषणा की है.


कैटेगरी कट-ऑफ मार्क्स
Unreserved 246
BC-I 246
BC-II 246
SC 236
ST 224
EWS 246
Primitive Tribe 150
Sports 148
PWD-Blind 194
PWD-Deaf and Dumb 194
PWD-Locomotive 230
PWD(Autism & Multiple Disability) 150

यह भी पढ़ें: एटॉमिक एनर्जी विभाग में नौकरी करने का बढ़िया मौका, 29 अप्रैल से पहले कर दें आवेदन