OICL Bharti 2024: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने रोजगार समाचार मार्च (23-29) 2024 में प्रशासनिक अधिकारी (एओ) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य अकाउंट्स, एक्चुरियल, इंजीनियरिंग, लीगल एंड मेडिकल ऑफिसर्स समेत अलग अलग सब्जेक्ट में स्केल I कैडर के भीतर कुल 100 वैकेंसी को भरना है. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाली ऑर्गेनाइजेशन है. ओआईसीएल भर्ती पर एलिजिबिलिटी, सैलरी, ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप और बहुत कुछ समेत सभी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.


OICL AO Recruitment


ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 21 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट, orientalinsurance.org.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच है, वे 12 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए एग्जाम अस्थायी रूप से मई या जून 2024 में आयोजित की जाएगी.


OICL AO Recruitment 2024 Overview


OICL एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए OICL AO परीक्षा आयोजित करता है. नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के तीन फेज से गुजरना होगा. ये चरण हैं: प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू हैं. 


OICL AO Notification


ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 11 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ओआईसीएल एओ नोटिफिकेशन जारी किया था. आधिकारिक नोटिफिकेशन में पात्रता मानदंड, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया समेत भर्ती प्रक्रिया की सभी डिटेल दी गई हैं. आपकी सुविधा के लिए ओआईसीएल एओ नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.


नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://orientalinsurance.org.in/documents/10182/11336838/Full+Eng+Adv+DR-AO+2023-24+%281%29.pdf/9bb993bb-0cbd-dfa9-4767-207b33196f55 है.


यह भी पढ़ें: बिहार में अकाउंटेंट और इनकम टैक्स असिस्टेंट पदों पर होगी बंपर भर्ती, नोट कर लें डेट


OICL AO Salary


आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, ओआईसीएल एओ की सैलरी रुपये है 50,925 रुपये के स्केल पर 50,925-2,500 (14) - 85,925 - 2,710 (4) - 96,765 अन्य भत्ते के साथ. इसके परिणामस्वरूप OICL AO की सैलरी 85,000 रुपये महीने है. इसके अलावा, उन्हें पीएफआरडीए द्वारा शासित नई पेंशन प्रणाली के तहत पेंशन, ग्रेच्युटी, एलटीएस, मेडिकल सुविधाएं, ग्रुप पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस आदि जैसे लाभ प्राप्त होंगे.


OICL AO Eligibility Criteria


ओरिएंटल इंश्योरेंस भर्ती के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. इसके अलावा, उनकी आयु सीमा 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और 31 दिसंबर 2023 को ऊपरी आयु सीमा 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: SSC चयन पोस्ट फेज 12 रजिस्ट्रेशन 2024 की लास्ट डेट आज, बंपर भर्ती के लिए मांगे आवेदन