इंडियन बैंक में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, इन पदों के लिए किसी सी विषय के ग्रेजुएट करें अप्लाई
Bank Jobs: इस समय इंडियन बैंक में वैकेंसी निकली है. ऐसे में आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. आप इन पदों पर आवेदन करने का सोच रहे हैं तो भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां से नोट कर सकते हैं.
Indian Bank LBO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इंडियन बैंक की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर 300 स्थानीय बैंक अधिकारियों (Local Bank Officer) स्केल- I की भर्तियां की जा रही हैं. इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट Indianbank.in पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए 13 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. अब कैंडिडेट्स 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (स्केल-I) पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. LBO भर्ती अभियान के तहत विभिन्न श्रेणियों में 300 पदों को भरा जाना है.
एज लिमिट
इंडियन बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के मुताबिक की जाएगी.
जरूरी योग्यता
इंडियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री रखन वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें...
आवेदन शुल्क
इंडियन बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी जैसे SC/ST/PWBD के कैंडिडेट्स को 175 रुपये जमा आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, अन्य कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
चयन और सैलरी
इंडियन बैंक एलबीओ पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सही तारीख बैंक की ओर से बाद में जारी की जाएगी. इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को बेसिक सैलरी 48,400 रुपये महीना होगी.
ये रहा आवेदन का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं.
होम पेज पर करियर सेक्शन में 'लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा कर दें.
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.