BEML Recruitment 2024: भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने ट्रेनी पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. बीईएमएल ने आईटीआई ट्रेनी और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के पदों को भरने के लिए वैकेंसी जारी की है. अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएमएल की ऑफिशियल वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने का आखिरी तारीख  23 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है.


वैकेंसी डिटेल्स
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड की ओर से फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और इलेक्ट्रीशियन आईटीआई ट्रेनी के कुल 100 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी.  


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
बीईएमएल में आईटीआई ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. 
वहीं, ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्शियल प्रैक्टिस/सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए.


आयु सीमा
बीईएमएल में आईटीआई ट्रेनी पदों आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल और एससी/एसटी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.


आवेदन शुल्क
बीईएमएल की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पप 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया
आईटीआई ट्रेड के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन सीबीटी लिखित परीक्षा के माध्यम से मूल्यांकन पर आधारित होगा. जानकारी के मुताबिक ट्रेड टेस्ट के लिए बीईएमएल मैनेजमेंट की ओर से फैसला लिया जा सकता है.
ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के लिए चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले  बीईएमएल की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाएं. 
इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें और वैकेंसी पर स्क्रॉल करें.
अब 'ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन' लिंक पर क्लिक करें. 
एक न्यू पेज ओपन होगा, उस पर क्लिक करें. 
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ फिर लॉगिन करें और जानकारी दर्ज करें.
आवेदन फॉर्म जमा करके इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.