UPSC IES/ ISSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (आईएसएसई) 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव पेपर का मिक्स होगा, जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल स्टडीज, जनरल इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स और भारतीय अर्थशास्त्र जैसे सब्जेक्ट पर उम्मीदवारों का टेस्ट किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC IES 2024 Exam Schedule


परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शेड्यूल का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि वे तय समय के मुताबिक हक सब्जेक्ट के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. ये परीक्षाएं भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी सेवाओं में प्रतिष्ठित पदों के लिए चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाती हैं. जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 21 जून से लेकर 23 जून तक अलग अलग सब्जेक्ट के लिए कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.


जरूरी सूचना: जिन उम्मीदवारों ने IES/ ISSE 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट: https://upsc.gov.in/ से डिटेल शेड्यूल डाउनलोड करें. शेड्यूल चेक करने के डायरेक्ट लिंक ये https://upsc.gov.in/sites/default/files/TT-IES-ISS-24-engl-210524.pdf है. 


UPSC IES, ISS 2024: एग्जाम पैटर्न
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी. भाग 1 कुल 1,000 नंबरों की लिखित परीक्षा होगी जबकि भाग 2 में चयनित उम्मीदवारों के लिए 200 नंबर की मौखिक परीक्षा(Viva) होगी.


UPSC IES, ISS 2024: कैसे करें चेक 


  • उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर आईईएस/आईएसएस 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद परीक्षा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.