NIRF Rankings: साल 2024 के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क की घोषणा कर दी गई है. शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक रैंकिंग के आधार पर IIT मद्रास को भारत में शीर्ष शिक्षा संस्थान का नाम दिया है.  IIT मद्रास ने छठी बार भारत में सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. साल 2019 से, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास को NIRF लिस्‍ट में अग्रणी संस्थान का दर्जा दिया गया है. 
  
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 भारत: टॉप 10 में कौन शाम‍िल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बैंगलोर
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर
एम्स नई दिल्ली
आईआईटी रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय


हर साल, एनआईआरएफ रैंकिंग कई क्षेत्रों के लिए जारी की जाती है. इस साल, रैंकिंग 16 श्रेणियों पर आधारित है, यानी - समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज, शोध संस्थान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, दंत चिकित्सा, कानून, वास्तुकला, कृषि, नवाचार, मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल आधारित विश्वविद्यालय और राज्य वित्त पोषित सरकारी विश्वविद्यालय. 


2023 की रैंकिंग में शीर्ष 10 रैंक पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों का दबदबा रहा. एम्स नई दिल्ली, भारतीय विज्ञान संस्थान और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को भी भारत के शीर्ष 10 संस्थानों की सूची में जगह मिली. पिछले साल, आईआईटी मद्रास को भारत में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा दिया गया था, इसके बाद आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर दूसरे से पांचवें स्थान पर थे. एम्स नई दिल्ली छठे स्थान पर था, इसके बाद आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की और आईआईटी गुवाहाटी सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर थे. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर रहा.