Rani Durgavati University: डेटशीट जारी करने के बाद एग्जाम कराना भूल गई जबलपुर यूनिवर्सिटी, स्टूडेंट्स का आरोप
University Forgots Conduct Exam: स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर कराना भूल गई.
Jabalpur University Exam: जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के इस आरोप के बाद अफरा-तफरी मच गई कि यूनिवर्सिटी 5 मार्च, 2024 को होने वाले एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर को आयोजित करना भूल गई. हंगामा तब हुआ जब यूनिवर्सिटी के छात्र आंखों पर पट्टी बांधकर कुलपति से मिलने आए. इन स्टूडेंट्स का आरोप है कि यूनिवर्सिटी एमएससी कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर कराना भूल गई, जिसका शेड्यूल और एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया था.
स्टूडेंट्स का आरोप
एनडीटीवी के मुताबिक एनएसयूआई का आरोप है कि अगर पेपर रद्द किया गया था तो इसकी सूचना उन सभी स्टूडेंट्स को दी जानी चाहिए थी, जिन्हें पहले एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. लेकिन, यूनिवर्सिटी ने ऐसा नहीं किया, जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस परीक्षा में कुल 10 स्टूडेंट शामिल होने वाले थे. कुलपति ने इस अनियमितता की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
कब होना था एग्जाम
यूनिवर्सिटी ने एमएससी केमिस्ट्री थर्ड सेमेस्टर, कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर और कंप्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर 2023-24 का टाइम टेबल 14 फरवरी 2024 को जारी किया था. तीनों कोर्स की परीक्षाएं 21 फरवरी से 13 मार्च सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थीं.
टाइम टेबल के मुताबिक एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के 'कंप्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज' सब्जेक्ट का पेपर 5 मार्च को होना था. छात्रों को एडमिट कार्ड भी मिल गए थे. मंगलवार सुबह 8 बजे जबलपुर समेत अन्य जिलों से स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी पहुंच गए. जब स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि कोई परीक्षा नहीं है और विश्वविद्यालय ने पेपर भी तैयार नहीं किया है.
कुलपति ने जारी किया नया शेड्यूल
हंगामा बढ़ता देख कुलपति डॉ. राजेश वर्मा और रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा ने तुरंत इस परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया. इस अनियमितता की जांच का जवाब देने के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियों को तीन दिन का समय दिया गया है.