rajeduboard.rajasthan.gov.in: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. राजस्थान कक्षा 10, 12 डेटशीट उम्मीदवारों के लिए उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध है. राज्य भर में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 11 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. परीक्षा सुबह 8.30 बजे से आयोजित की जाएगी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी. समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 21,12,206 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी और वोकेशनल सब्जेक्ट और संस्कृत के साथ खत्म होंगी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा मनोविज्ञान से शुरू होगी और वोकेशनल सब्जेक्ट पर खत्म होंगी.


आरबीएसई, बोर्ड परीक्षा 2023 पूरे सिलेबस के आधार पर आयोजित करने जा रहा है, जबकि कोविड-19 महामारी के दौरान, जब सभी के लिए इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय के बीच छात्रों पर बोझ और तनाव को कम करने के लिए सिलेबस में कटौती की गई थी. बोर्ड ने राज्य भर में 6081 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इनमें से 49 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 24 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के रूप में मार्क किया गया है. परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.


राजस्थान बोर्ड 10वीं की डेटशीट




राजस्थान बोर्ड 12वीं की डेटशीट



नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं