RPSC Exam Calendar 2025: ऐसे कैंडिडेट्स जो राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है. बता दें कि राज्य में साल 2025 में पांच विभागों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. आरपीएससी ने जून से लेकर जुलाई 2025 के बीच होने वाली इन परीक्षाओं के लिए कैंलेडर जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरपीएससी (RPSC) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स इन डेट्स के हिसाब से अपना शेड्यूल बना सकते हैं. हालांकि, बता दें कि यह एग्जाम कैलेंडर टेंटेटिव है, जिसमें जरूरी होने पर बदलाव भी किया जा सकता है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 


RPSC एग्जाम 2025 टेंटटिव कैलेंडर 
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक जानिए किस तारीख पर कौन सी परीक्षा आयोजित की जाएगी-
जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 (बुधवार) को किया जाएगा.
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर संवीक्षा परीक्षा 26 जून 2025 (गुरुवार) को होगी.
सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा 27 जून (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी. 
डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित होगी.
वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इस्टीट्यूट प्रतियोगी परीक्षा 30 जुलाई 2025 को होगी. 


जनवरी से जून तक का एग्जाम शेड्यूल
आरपीएससी की ओर से पहले जारी नोटिस के मुताबिक असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 को होगा. वहीं, लाइब्रेरियन ग्रेड 2 परीक्षा 16 फरवरी और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी. जबकि, पीटीआई परीक्षा 4 मई से 6 मई और असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर मेन्स का आयोजन जून में किया जाएगा.


ऐसे चेक करें कैलेंडर
सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद 'Tentative Exam Calendar' लिंक पर क्लिक करें. 
अब आपकी स्क्रीन पर एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ ओपन हो जाएगा.
इसे चेक करके डाउनलोड कर लें.