RSMSSB CET 2024 Exam Dates: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रेजुएशन लेवल 2024 के लिए कॉमन एल‍िज‍िबिल‍िटी टेस्‍ट (CET) का एग्‍जाम डेट आधिकारिक तौर पर घोष‍ित कर दी है. इसके अनुसार यह परीक्षा 27 और 28 सितंबर, 2024 को दो दिनों में चार चरणों में आयोजित की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : Top 10: प्राइवेट इंजीन‍ियर‍िंग कॉलेज, जहां से पढ़ाई पूरी करते ही म‍िलती है नौकरी, IIRF रैंक‍िंग में भी इनका नाम


 


RSMSSB CET 2024 परीक्षा का शेड्यूल 
27 स‍ितंबर 2024 - फेज I - सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक 
27 स‍ितंबर 2024 - फेज II - शाम‍ 03:00 बजे से 06:00 बजे तक 
28 स‍ितंबर 2024 - फेज III - सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक 
28 स‍ितंबर 2024 - फेज IV - शाम 03:00 बजे से 06:00 बजे तक 


यह भी पढ़ें : GK Quiz for students: इन 9 देशों में टीचर्स को म‍िलती है सबसे ज्‍यादा सैलरी, जानें भारत है या नहीं


जिन उम्मीदवारों ने CET (स्नातक स्तर) 2024 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक RSMSSB वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शेड्यूल  और अन्य अपडेट देख सकते हैं. CET 2024 नोट‍िफ‍िकेशन 29 अगस्त 2024 को जारी की गई थी.


राजस्थान CET 2024 परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए डायरेक्‍ट लिंक


उम्मीदवारों के लिए अपने संबंधित परीक्षा शेड्यूल को चेक करना और उसके अनुसार अपनी तैयारी करना जरूरी है. हालांक‍ि एडम‍िट कार्ड जारी करने की तारीख अभी घोष‍ित नही ंहै, लेक‍िन  एडमिट कार्ड जल्द ही RSMSSB की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित लेटेस्‍ट अपडेट और घोषणाओं के लिए नियमित रूप से आधिकारिक साइट पर जाते रहें. 


अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार RSMSSB से फोन नंबर - 0141-2722520 पर संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक RSMSSB CET 2024 परीक्षा शेड्यूल वेबसाइट पर देख सकते हैं.