SSC Selection Post Phase 10 Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 10 भर्ती परीक्षा के एडिशनल रिजल्ट की घोषणा कर दी हैं. मैट्रिक, उच्चतर माध्यमिक, ग्रेजुएट और अपर लेवल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो एसएससी फेज 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

680 कैंडिडेट्स हुए शॉर्टलिस्ट
एसएससी ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 10 की परीक्षा के लिए फाइनल रिजल्ट 18 नवंबर 2022 को घोषित किया था. अब एसएससी ने विभिन्न कैटेगरी के तहत जांच के अगले राउंड के लिए 680 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया है. 


ऑफिशियल नोटिस
एसएससी की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है. ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है, "रिक्ति पदों को भरने के लिए रीजनल कार्यालयों में आयोजित डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों की अस्वीकृति के कारण, यह पाया गया कि विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं थे.  इसलिए नोटिस के उपर्युक्त प्रावधान के अनुसरण में आयोग चरण 10 सिलेक्शन पोस्ट की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में योग्यता और उपलब्धता के आधार पर विभिन्न पद-श्रेणियों के लिए अतिरिक्त उम्मीदवार प्रदान कर रहा है."


कितना है मिनिमम कट-ऑफ? 
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 10 भर्ती में चयनित होने के लिए मिनिमम कट-ऑफ- 
अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 35 फीसदी (70 अंक)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कैटेगरी  - 30 फीसदी (60 अंक)
ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 30 फीसदी (60 अंक) 
अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 25 फीसदी (50 अंक) 


शार्टलिस्ट किए गए एक्स्ट्रा कैंडिडेट्स को शैक्षिक योग्यता, एक्सपीरियंस, कैटेगरी, आयु, (अगर आयु में छूट लागू हो) आदि से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित जेरॉक्स सबमिट करनी होंगी.


फॉर्म सबमिशन की लास्ट डेट
इन दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजा जाना चाहिए, जहां पद श्रेणी संबंधित है. आवेदन फॉर्म सिर्फ स्पीड पोस्ट के जरिए 5 मई 2024 से पहले 10 दिनों अंदर किया जाना चाहिए.