Top Certificate Courses: कड़ी टक्कर और बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी पाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. ठीक-ठाक सी नौकरी तो फिर भी थोड़े तलाशन पर मिल जाती है, लेकिन बेहतर नौकरी चाहिए तो आपको कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने पड़ते हैं. ऐसे में अगर आपको इस समस्या से नहीं गुजरना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप जल्द ही अपना ग्रेजुएशन पूरा करने जा रहे हैं तो केवल बैचलर डिग्री पर ही डिपेंड न रहें. आजकल बहुत से क्रैश या सर्टिफिकेट कोर्स हैं, जिन्हें करके आप जल्दी और बढ़िया जॉब हासिल कर सकते हैं, क्योंकि आजकल ऐसे कोर्सेस की बहुत डिमांड है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं...


ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स
ग्रेजुएशन लेवल पर केवल ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स उपलब्ध हैं. इसे करने के बाद आपको आसानी से बढ़िया कंपनी में जॉब मिल जाएगी. देश भर के संस्थानों में यह कर्स कराए जाते हैं, जिसकी फीस ज्यादा नहीं है. अच्छी बात यह है कि आप वीकेंड पर समय भी क्लासेस अटेंड करेंगे तब भी कोर्स जल्दी पूरा हो जाएगी.


एडवांस्ड कंप्यूटर कोर्स
आज के दौर में कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत जरूरी है. हालांकि, आप केवल बेसिक चीजें जानते हैं तो इतने से काम नहीं चलेगा. इसके अलावा आपको एडवांस टूल्स ऑपरेट करने में भी स्किल्ड होना जरूरी है. आज ज्यादातर दफ्तरों में ऐसे प्रोफेशनल्स की डिमांड है, जो एक्सेल टेबल मेंटेन करना जानते हों. ग्रेजुएशन के साथ ही आपको यह कोर्स कर लेना चाहिए, जो सस्ते होने के साथ ही लाइफटाइम आपके काम आएगा.


मार्केटिंग कोर्स
आज के समय में मार्केटिंग के भी दो प्रकार है, पहला ऑफलाइन मार्केटिंग और दूसरा ऑनलाइन मार्केटिंग. इस  डिजिटल युग में ऑनलाइन मार्केटिंग करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा. इससे आपको किसी बड़ी प्राइवेट कंपनी में अच्छी जॉब मिल सकती है. डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में सैलरी पैकेज भी शानदार होता है.