Uttar Pradesh DElEd entrance exam 2024: परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश आज, 18 सितंबर 2024 को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डी.ई.एल.एड) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर रहा है. यह परीक्षा 2.3 लाख से अधिक सीटों के ल‍िए है. इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार 9 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBSE Board Exam 2025: क्‍लास 9 और 11 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन आज से शुरू , जानें क‍ितनी है फीस


 


योग्‍यता मानदंड:
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त कक्षा 12वीं पास करने का प्रमाणपत्र होना चाहिए. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक आवश्यकता 50% है. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को कक्षा 12 में न्यूनतम 45% अंक की आवश्यकता होती है.  


UPSC को क्‍यों कहा जाता है देश का सबसे मुश्‍क‍िल एग्‍जाम? ये हैं वो 7 वजहें


UP DElEd 2024 के ल‍िए ऐसे आवेदन करें
आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुनें और फीस जमा करने की प्रक्र‍िया पूरी करें.  
अपने आवेदन फॉर्म को चेक करें और उसे जमा कर दें.  


UPSC Main 2024: तैयारी के लिए बचे स‍िर्फ 48 घंटे, न कर देना ये गलत‍ियां


UP DElEd 2024 के ल‍िए एप्‍लीकेशन फीस  
UP DElEd 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है. सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों को ₹700 का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए, शुल्क ₹500 है. विकलांग व्यक्ति (PwD) उम्मीदवार ₹200 का शुल्क देकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.