AAP के साथ गठबंधन पर फुल स्टॉप, कांग्रेस CWC ने कर दिया क्लियर.. दिल्ली चुनाव में केजरीवाल से कोई समझौता नहीं!
Delhi Elections: उधर आम आदमी पार्टी ने भी पहले ही अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी ओवर कॉन्फिडेंट कांग्रेस और अहंकारी बीजेपी से अकेले निपटने में सक्षम है.
Congress AAP Alliance: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC की बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और आम आदमी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.
गठबंधन की संभावना सिरे से खारिज..
असल में इससे पहले भी देवेंद्र यादव ने आप से गठबंधन की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि गलती एक बार होती है, दूसरी बार ब्लंडर. उन्होंने यह भी जोड़ा था कि कांग्रेस आलाकमान का रुख प्रदेश इकाई पर थोपने का इरादा नहीं है. फिलहाल देवेंद्र यादव के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. वह सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
अभी भी गुंजाइश की उम्मीद...
हालांकि, इससे पहले कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी गुंजाइश की उम्मीद कर रहे हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा था कि इस पर फैसला लिया जाएगा. उधर आम आदमी पार्टी ने भी पहले ही अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने हाल ही में कहा था कि उनकी पार्टी ओवर कॉन्फिडेंट कांग्रेस और अहंकारी बीजेपी से अकेले निपटने में सक्षम है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस के पास कोई विधानसभा सीट नहीं है, फिर भी उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन सीटें दीं.
इन सबके बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. प्रियंका कक्कड़ ने हरियाणा चुनाव का हवाला देते हुए कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने ओवर कॉन्फिडेंस का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब देखना होगा कि दिल्ली की सियासी जंग में कांग्रेस, आप, और बीजेपी के बीच कौन बाजी मारता है.