हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में से ‘करनाल’ बेहद खास सीट मानी जाती है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में हुए चुनाव के बाद अब लोगों को चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि इस साल 3 मार्च को भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर 25 मई को हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने 41,483 वोटों से जीत हासिल की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कुछ ऐसा रहा चुनावी इतिहास...
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने करनाल सीट से जीत हासिल की थी. मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 45,188 वोटों से हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में भी मनोहर लाल खट्टर ने जीत हासिल की और मुख्यमंत्री बने. साल 2009 में करनाल सीट से INC की प्रत्याशी सुमिता सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में मुकाबला BJP प्रत्याशी जगमोहन आनंद और INC प्रत्याशी सुमिता सिंह के बीच है. अब देखना ये होगा की कौन सा उम्मीदवार इस चुनावी रण में बाजी मारेगा. तस्वीरें आज दोपहर 12-1 बजे तक साफ हो जाएंगी.