Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, INDIA गठबंधन को कितनी सीटें? देखिए लिस्ट
Lok Sabha Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 पर तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं. एग्जिट पोल्स ने NDA या INDIA गठबंधन में से किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, ZEE News पर देखिए.
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश ईवीएम में कैद हो चुका है. तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. अधिकतर एग्जिट पोल NDA की सत्ता में तीसरी बार वापसी की भविष्यवाणी कर रहे हैं. INDIA गठबंधन को मायूसी हाथ लगती दिख रही है. एग्जिट पोल के आंकड़े पोलिंग बूथ से वोट देकर निकल रहे मतदाताओं से बातचीत पर आधारित होते हैं. अलग-अलग सर्वे एजेंसियां अपने Exit Polls में चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी करती हैं. Zee News पर आप सभी Exit Polls के अनुमान लाइव देख सकते हैं.
Exit Poll में किसे कितनी सीटें मिल रहीं? पूरी लिस्ट देखिए
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान हुआ. पहले फेज में मतदान प्रतिशत 66.14%, दूसरे चरण 2 में 66.71%, तीसरे में 65.68%, चौथे में 69.16%, पांचवें में 62.20%, छठे चरण में 63.37% रहा. 7वें चरण की वोटिंग का डेटा आना अभी बाकी है. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी केंद्र की सरकार में हैट्रिक की उम्मीदें लगाए है. करीब एक दशक से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस भी इस बार जीत का दावा कर रही है.
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 Exit Polls का LIVE अपडेट यहां देखिए
Exit Poll Results Live : एग्जिट पोल का लाइव अपडेट
नवीनतम अद्यतन
Exit Poll 2024 LIVE: AAP ने एग्जिट पोल को नकारा
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एग्जिट पोल के तमाम अनुमानों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, 'ये एग्जिट पोल बीजेपी के दफ्तर में तैयार किया गया है. आप ऐसे आंकड़े दे रहे हो जिस पर लोग हंस रहे हैं... मैं समझता हूं कि ये मोदी सरकार का एग्जिट पोल है ये जनता के वास्तविक निर्णय से कही दूर-दूर तक मैच नहीं करता. जो जनता का एग्जिट पोल है, उसमें INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिलेगी.'
Exit Poll 2024 LIVE: हमें एग्जिट पोल मंजूर नहीं! बोले RJD नेता
तमाम एग्जिट पोल केंद्र में फिर से एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगा रहे हैं. बिहार में भी NDA के विपक्षी INDIA गठबंधन पर भारी पड़ने की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'हमें ये एग्जिट पोल मंजूर नहीं हैं. यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव डालने के लिए है. हम अपने समर्थकों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहते हैं कि वे 4 जून तक इंतजार करें. 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है और हमें 295 से अधिक सीटें मिलेंगी.'
India Today-Axis My India Exit Poll 2024: NDA को स्पष्ट बहुमत
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी आसानी से बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 361-401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, INDIA गठबंधन के खाते में 131-166 सीटें आने का अनुमान है. अन्य के हिस्से में 8-20 सीटें जाती दिख रही हैं.
India Today-Axis My India Exit Poll: पश्चिम बंगाल में कौन आगे?
इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया का एग्जिट पोल बीजेपी को पश्चिम बंगाल में बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी कर रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी यहां 26-31 सीटें जीत सकती है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के 11-14 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को सिर्फ 0-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
India Today-Axis My India Exit Poll: महाराष्ट्र में कौन जीत रहा?
इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में 48 सीटों वाले महाराष्ट्र में NDA को 28-32 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. INDIA गठबंधन को 16-20 सीटें मिलने और अन्य को 0-2 मिलने का अनुमान है.
Exit Poll 2024 LIVE: गोवा सीएम बोले- NDA करेगा 400 पार!
एग्जिट पोल के अनुमानों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं लेकिन एक बात है कि भाजपा-NDA को 360 के आसपास सीटें दिखाई जा रही है. चार तारीख को जब परिणाम आएंगे तो NDA गठबंधन 400 पार हो जाएगा.'
Exit Poll 2024 LIVE: डीके शिवकुमार को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैं दोहरा रहा हूं कि मुझे किसी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है. मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हम कर्नाटक में दोहरे आंकड़े को पार करेंगे.'
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: क्या बोले कांग्रेस के शशि थरूर?
एग्जिट पोल के अनुमानों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'हम पूरे देश में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं और हमें पता है कि जमीनी हकीकत क्या है. एग्जिट पोल पूरी तरह से अवैज्ञानिक हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजे गलत निकले थे. हमारी दिलचस्पी असली पोल में है यानी जनता के वोट... कर्नाटक में भाजपा को काफी नुकसान होगा और केरल और तमिलनाडु में उन्हें निश्चित रूप से कोई फायदा नहीं होगा.'
Exit Poll 2024: एग्जिट पोल की भविष्यवाणी पर क्या बोले यूपी के मंत्री ब्रजेश पाठक
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ANI से कहा, 'एग्जिट पोल ने ये दिखा दिया है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है और उत्तर प्रदेश में हमें 80 की 80 सीटें मिलेंगी। एक तरफ चुनाव बीजेपी जीत रही है.'
Exit Poll 2024 Results: उत्तराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप!
अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को उत्तराखंड की सभी 5 सीटों और हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करते दिखाया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'सभी एग्जिट पोल में भाजपा-NDA को बहुमत दिखाया गया है. यह आंकड़े चार जून को और आगे बढ़ेगा. यह प्रधानमंत्री के नीति और नीयत की जीत है.'
India Today-Axis My India Exit Poll 2024: इन राज्यों में NDA को बढ़त
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को हरियाणा (10) में 6-8 सीटें, दिल्ली (7) में 6-7 सीटें, पंजाब (13) में 2-4 सीटें, गोवा (2) में 1 सीट, राजस्थान (25) में 16-19 सीटें, मध्य प्रदेश (29) में 28-29 सीटें, गुजरात (26) में 25-26 सीटें, छत्तीसगढ़ (11) में 10-11 सीटें, झारखंड (14) में 8-10 सीटें, बिहार (40) में 29-33 सीटें, केरल (20) में 2-3 सीटें, कर्नाटक (28) में 23-25 सीटें और तमिलनाडु (39) में 2-4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
Dainik Bhaskar Exit Poll: NDA को बहुमत की भविष्यवाणी
दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. एग्जिट पोल में NDA को 281-350 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. वहीं, INDIA गठबंधन को 145-201 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 33-49 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
News Nation Exit Poll: फिर बन रही NDA की सरकार!
न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. एग्जिट पोल में NDA को 342-378 सीटें, INDIA गठबंधन को 153-169 सीटें और अन्य को 21-23 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
ZEE News पर देखिए MEGA EXIT POLL
Zee News पर एग्जिट पोल की महाकवरेज लगातार जारी है. तमाम एग्जिट पोल क्या-क्या अनुमान लगा रहे हैं, ये अनुमान नतीजों में तब्दील होंगे या नहीं? आंकड़ों के साथ एक्सपर्ट्स से समझिए.
India Today-Axis My India Exit Poll: एमपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ का अनुमान
इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया के अनुसार, बीजेपी को मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत मिलेगी. एग्जिट पोल में एमपी की 29 सीटों में से NDA को 28-29 सीटें और INDIA को 0-1 सीट मिलने की संभावना जाहिर की गई है. छत्तीगसढ़ की 11 सीटों में से NDA के खाते में 10-11 और INDIA को 0-1 सीट जाने का अनुमान है. झारखंड की 14 सीटों में से NDA को 8-10 सीटें, INDIA को 4-6 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
Times Now-ETG Research Exit Poll : राजस्थान का हाल
टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च ने अपने एग्जिट पोल में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से बीजेपी को 18 सीटें मिलने की संभावना जताई है. इस सर्व के मुताबिक, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को सिर्फ 7 सीटें हासिल होंगी.
Republic TV-MATRIZE का Exit Poll
रिपब्लिक टीवी-मैटराइज के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से, एनडीए को 30-36 सीटें मिल सकती हैं. INDIA गठबंधन को 13-19 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
Axis My India-India Today Network Exit Poll : बिहार में क्या होगा?
एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे नेटवर्क ने अपने एग्जिट पोल में बिहार के भीतर बीजेपी को 13-15 सीटें मिलने की संभावना जताई है. जदयू को 9-11 सीटें, एलजेपी को 4-6 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें, राजद को 6-7 सीटें और अन्य को 1-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
News 24-Today's Chanakya Exit Poll : दिल्ली में बीजेपी को 6 सीटें
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने अपने लोकसभा एनालिसिस में बीजेपी को 7 में 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, एक सीट INDIA गठबंधन के खाते में जाने की संभावना जाहिर की है.
ABP-CVoter Exit Poll: महाराष्ट्र में क्या होगा?
एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए को 22-26 और इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना है.
India News-D-Dynamics Exit Poll : एनडीए की वापसी के संकेत
इंडिया न्यूज-डी-डायनैमिक्स ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की संभावना जताई है. इस एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है.
Republic TV-P MARQ Exit Poll : अबकी बार NDA सरकार!
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए 359 सीटों के साथ तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है. इस एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 154 सीटें मिलने की संभावना जताई है. अन्य दलों को 30 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
Republic Bharat-MATRIZE Exit Poll: दिल्ली में कौन जीतेगा?
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में NDA को 5-7 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. INDIA गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.
Times Now-ETG Research का Exit Poll: झारखंड में कैसा रहेगा नतीजा?
टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, 14 लोकसभा सीटों वाले झारखंड में बीजेपी+ को 13 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल करते दिखाया गया है.
India Today-Axis My India का एग्जिट पोल : केरल में क्या होगा?
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी केरल में 2-3 सीटों के साथ खाता खोलने जा रही है. एग्जिट पोल में NDA को 2-3 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. वहीं, राज्य में सत्ताधारी UDF को 17-18 सीटें मिलने का अनुमान है.
India TV-CNX का Exit Poll : तेलंगाना में कौन आगे?
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में बीजेपी 8-10 सीटें जीत सकती हैं. कांग्रेस को 6-8 सीट मिलने का अनुमान है. BRS और AIMIM एक-एक सीट पर सिमट सकती हैं.
Axis My India-India Today Exit Poll
एक्सिस माय इंडिया-इंडिया टुडे नेटवर्क के एग्जिट पोल में कर्नाटक (28 सीटें) के भीतर NDA को 22-25 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन सिर्फ 3-5 सीटों पर सिमट जाएगा, ऐसी भविष्यवाणी है.
Exit Poll में यूपी को कितनी सीटें?
रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.
रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल
रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 43-48 सीटें मिलेंगी, ऐसा रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल कह रहा है.
Axis My India Exit Poll: तमिलनाडु में बीजेपी को मायूसी!
Axis My India ने अपने एग्जिट पोल में तमिलनाडु के भीतर INDIA गठबंधन को 33-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. बीजेपी को तमिलनाडु में 1-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
TV9-Pollstrat का Exit Poll
TV9-Pollstrat ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी करने शुरू किए हैं. तमिलनाडु में INDA गठबंधन को 35 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं एनडीए को सिर्फ 4 सीटें दी गई हैं.
Exit Poll Result 2024: कांग्रेस ने किया अपना एग्जिट पोल!
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हुई. दिल्ली में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'हमने अपने आंकड़े इकट्ठे किए हैं, तकरीबन 295 सीटें INDIA गठबंधन को मिलने वाले है. हम सरकार बना रहे हैं. यह जनता का पोल vs सरकारी पोल है, हमने तय किया कि हम भी सबके सामने जाकर यह पोल रखेंगे.'
Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: केजरीवाल का दावा- हमारी सरकार बनेगी!
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'INDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिल रही है और बीजेपी को करीब 220 सीट मिल रही हैं और NDA को करीब 235 सीट मिल रही हैं तो INDIA गठबंधन अपने दम पर स्थिर और मजबूत सरकार बनाने जा रहा है.'
Exit Poll 2024 LIVE: यूपी में सबसे आगे कौन?
दिल्ली: एग्जिट पोल के अनुमान जारी होने से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, '4 जून को मंगलवार है और मंगल होने जा रहा है. (उत्तर प्रदेश में) सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की होंगी.'
Exit Polls से पहले INDIA गठबंधन का बड़ा दावा
दिल्ली में INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा.' उन्होंने कहा, 'हम एक हैं और एक रहेंगे। हमें विभाजित करने की कोशिश मत करो...'
Exit Poll Resuls 2024: बीजेपी ने बुलंद किया नारा, 'अबकी पार 400 पार...'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, 'एग्जिट पोल ने काफी देर में संकेत दिए लेकिन भाजपा के बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ता से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था, जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी उससे पहले से ही हम विश्वस्त थे कि प्रधानमंत्री ने जो काम किया है. देश की आवाम ने खुद एक नारा भाजपा और उनके नेताओं को दिया और वह था अबकी बार 400 बार...'
Exit Poll 2024 LIVE: एग्जिट पोल डिबेट में शामिल होगा विपक्ष
दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. ANI के अनुसार, उन्होंने फैसला किया है कि आज शाम को टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी दल हिस्सा लेंगे. बैठक समाप्त होने के बाद गठबंधन के नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया.
Zee News दिखाएगा AI पावर्ड Exit Poll
लोकसभा चुनाव 2024 में Zee News नई लकीर खींचने को तैयार है. इस बार Zee News अपने दर्शकों और पाठकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड एग्जिट पोल दिखाएगा. Zee News की AI एंकर ज़ीनिया दर्शकों तक एग्जिट पोल का डेटा पहुंचाएंगी. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.
Exit Poll Result 2024 LIVE: बीजेपी का विपक्ष पर निशाना
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ANI से कहा, 'ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी हों, अभी से भूमिका बनानी शुरू कर दी है. हार दिख रही है, हार को देखने के लिए अब उनके पास कोई कारण नहीं बचा है. सुप्रीम कोर्ट ने EVM के बारे में साफ कह दिया है, इस बार कोई तकनीकी दृष्टि से कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद भी चार जून को आने वाले परिणाम को देखते हुए क्या भूमिका बनाई जाए, इसलिए वे एक बहाना ढूंढ रहे हैं.'
Exit Poll Result 2024 LIVE: एग्जिट पोल आने से पहले I.N.D.I.A. की बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल अनुमान जारी होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली में मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता जमा हुए हैं. बैठक में खरगे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), शरद पवार और जितेंद्र अवहाद (NCP शरदचंद्र पवार), अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा (AAP), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव और संजय यादव (RJD), चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन (JMM), फारूक अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर NC), डी. राजा (CPI), सीताराम येचुरी (CPI-M), अनिल देसाई शिवसेना (UBT), दीपंकर भट्टाचार्य (CPI- ML), और मुकेश सहनी (VIP) शामिल हैं.
एग्जिट पोल 2024 LIVE: चुनाव नतीजों पर बृजभूषण की भविष्यवाणी
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 7वें चरण का मतदान खत्म होने से पहले ANI से बातचीत में कहा, 'चुनाव में बीजेपी की सरकार जीत रही है...'
Exit Poll LIVE: 2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल के अनुमान?
2019 में एग्जिट पोल ने NDA को करीब 306 के साथ सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी की थी. हालांकि तब NDA को कई राज्यों में नुकसान होने की बात कहकर उसके प्रदर्शन को कमतर आंका गया था, हांलाकि NDA ने 353 सीटें जीतीं, उसमें सबसे बड़ा स्टेक 303 सीटों के साथ बीजेपी का था. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA को 93 सीटें मिली थीं. 2019 में दो एक्जिट पोल के परिणाम सबसे सटीक रहे थे. जिसमें इंडिया टुडे-एक्सिस ने NDA को 352 और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने NDA को 352 सीटें देते हुए उसके सत्ता में बने रहने का अनुमान जताया था.
Exit Poll LIVE: 2014 में कितने सही बैठे एग्जिट पोल?
2014 में अधिकांश EXIT POLL ने NDA को 283 सीटें और UPA को 105 सीटें दी थीं. हालांकि NDA ने तब 336 सीटें जीतीं तब UPA 60 सीट पर सिमट गया था. हालांकि 2014 के आम चुनाव में, केवल न्यूज़ 24-चाणक्य ही फाइनल टैली के सबसे करीब था क्योंकि उसने NDA के लिए 340 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी.
Exit Poll 2024 Live Updates: एग्जिट पोल आने से पहले दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान कुछ देर में खत्म हो जाएगा. वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल अपने-अपने अनुमान जारी करेंगे. उससे पहले, दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं की बैठक हो रही है.
Exit Poll 2024 Live Updates: एग्जिट पोल आने से पहले दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान कुछ देर में खत्म हो जाएगा. वोटिंग के बाद तमाम एग्जिट पोल अपने-अपने अनुमान जारी करेंगे. उससे पहले, दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं की बैठक हो रही है.
Exit Poll 2024 LIVE: वोटिग खत्म होने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में मीडिया से कहा, 'INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है... जो समुद्र की ओर चेहरा करके बैठे हैं उसकी सच्चाई ये है कि उन्होंने जनता की ओर पीठ कर ली है. इस बार जनता भी उनके खिलाफ खड़ी हो गई है.'
EXIT POLL 2024 LIVE: टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्जिट पोल को लेकर कहा, 'हवा बहुत बदल चुकी है. इंडिया गठबंधन जीतेगा, मुझे पूरा विश्वास है. गोदी मीडिया मोदी मीडिया कुछ भी कहे. अब मुद्दा वर्सेस मोदी है. 4 जून को नतीजे आएंगे तो इस बार इंडिया अलायंस की स्पष्ट बहुमत आएगा. एनडीए 200 पार भी नहीं कर पाएगा. इस बार एनडीए खामोश हो जाएगी.'
Exit Poll 2024 Results Live: एग्जिट पोल नतीजे लाइव: कांग्रेस ने चुनाव बाद सर्वेक्षणों का बहिष्कार किया
कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेंगे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मतदाताओं ने अपना जनादेश दे दिया है जो ईवीएम में बंद हो गया है. कांग्रेस पार्टी टीआरपी निर्माण अभ्यास में भाग नहीं लेगी क्योंकि सभी के लिए नतीजे 4 जून को आएंगे
EXIT POLL LIVE UPDATE 2024: एक्जिट पोल लाइव अपडेट
लोकसभा चुनाव आज शाम खत्म हो जाएंगे. एग्जिट पोल के आंकड़े शाम 7 बजे करीब से आने शुरू हो जाएंगे. पोल ऑफ पोल्स में आपको एकदम सटीक जानकारी मिलेगी. 44 दिनों के दूसरे सबसे लंबे चुनाव के बाद अब लोगों को एग्जिट पोल के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है. बीते तीन आम चुनावों में एग्ज़िट पोल कभी सही साबित हुए तो कभी वो जनता का मूड नहीं भांप पाएं.
Exit Polls 2024 Live: 2009 के एग्जिट पोल पर एक नजर
एग्जिट पोल जनता की भावनाओं को दर्शाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि वो वोटर्स की प्रवृत्ति का संकेत देते हैं. हालांकि एक्जिट पोल हर समय सही नहीं हो सकते हैं. सैंपल साइज समेत कुछ वजहों से इनके नतीजों में अंतर हो सकता है. वहीं पिछले आम चुनावों में कुछ एक्जिट पोल एकदम सही भी साबित हुए. हालांकि सीटों की सटीक गणना में वो भी नाकाम रहे. जैसे 2009 के चुनावों में एग्जिट पोल ने UPA को 195 सीटें और BJP की अगुवाई वाले NDA को 185 सीटें दी थीं. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA ने 262 सीटों के साथ जीत हासिल की थी. तब NDA को 158 सीटें मिली थीं.
EXIT POLL 2024 LIVE UPDATE: ZEE NEWS पर दिखाए जाएंगे सबसे सटीक आंकड़े
ZEE NEWS पर अलग-अलग राज्यों के एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे. यहां सबसे सटीक आंकड़े जारी किए जाएंगे. इस एक्जिट पोल पर कई पॉलिटिकल एक्सपर्ट भी अपनी राय देंगे. अलग-अलग दलों के नेता भी एग्जिट पोल के नजीतों पर अपना पक्ष रखेंगे.