PM Modi in Maharashtra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने यहां के वरिष्ठ नेता शरद पवार को इशारों में एक ‘भटकती आत्मा’ कह दिया है. पीएम ने आज भी एनसीपी चीफ पर हमला जारी रखा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों के लिए बहुत कुछ नहीं किया. मोदी ने सोलापुर जिले में मालशिरस की रैली में कहा, ‘जब महाराष्ट्र के बड़े नेता केंद्रीय कृषि मंत्री थे, तब किसान अपने बकाए के लिए गन्ना आयोग के चक्कर लगाते थे.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शरद पवार का नाम लिए बिना सोमवार को एक रैली में उन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था, ‘महाराष्ट्र में एक ‘भटकती आत्मा’ है. अगर उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो वह दूसरों के अच्छे काम को खराब करती है. महाराष्ट्र इसका शिकार रहा है.’ 


45 साल पहले खेल शुरूकिया


उन्होंने कहा, ‘यह खेल 45 साल पहले इसी नेता ने शुरू किया था. यह सिर्फ उनकी निजी महत्वाकांक्षा के लिए था और फिर महाराष्ट्र हमेशा एक अस्थिर राज्य रहा. इसी का नतीजा था कि कई मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.’ मालशिरस रैली में मोदी ने वोटरों से कहा कि वे कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के पक्ष में मतदान करके अपना वोट बर्बाद ना करें. उन्होंने कहा, ‘अपना वोट उन्हें देकर क्यों बर्बाद किया जाए जो लोकसभा में साधारण बहुमत के लिए जरूरी न्यूनतम सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.’ 


पढ़ें: AAP के कई नेता जेल में, फिर भी चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रहे राघव चड्ढा?


माढा में मोदी ने कहा कि वह यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाए. (माढा लोकसभा से पहले सांसद शरद पवार ही थे) प्रधानमंत्री ने कहा कि विदर्भ हो या मराठवाड़ा हो, वर्षों से यहां के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाने का ‘पाप’ होता रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया और इन 60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई.


उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं. इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं. सोचिए, कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है. साल 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी. कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी की हैं. हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है.’ 


डूबते सूरज की शपथ ली लेकिन...


शरद पवार पर फिर से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 15 साल पहले एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे और तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है.’


पढ़ें: डायमंड रिंग, फ्रीज, लैपटॉप... आप बस अपना वोट दीजिए, मिलेगा बंपर इनाम


उन्होंने जोर देकर कहा कि जब देश में एक मजबूत सरकार होती है, तो उसका ध्यान वर्तमान के साथ-साथ भविष्य पर भी होता है. मोदी ने कहा कि लोग उनकी सरकार के 10 साल और कांग्रेस के 60 साल के शासन के बीच अंतर देख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस 60 वर्षों में जो नहीं कर पाई, आपके इस सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हर चुनाव में गरीबी हटाने की बात करते रहे लेकिन कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में उनकी सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है.