Maharashtra Bitcoin Scam: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर आज (20 नवंबर) वोटिंग हो रही है. मतदान के बीच बिटकॉइन घोटाले (Bitcoin Scam) पर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी कूद गए हैं और दावा किया है कि एक आवाज उनकी बहन सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की आवाज पहचान रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में मतदान के दिन एक पहले बड़ा विवाद सामने आया, जब पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर चुनावों के लिए धन जुटाने हेतु बिटकॉइन घोटाले की आय का उपयोग करने का आरोप लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रीम सुले ने दी सफाई, आरोपों को बताया झूठ


सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बुधवार को आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें निराधार बताया. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने मानहानि का केस और आपराधिक मामला दर्ज कराया है. मैं कहीं भी, कभी भी, किसी भी मंच पर उनके (सुधांशु त्रिवेदी) पांच सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं. ये आरोप पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं.'


टोन से पहचान सकता हूं, एक मेरी बहन की आवाज: अजित पवार


इस बीच विवाद को और हवा देते हुए सुप्रिया सुले के चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया कि उन्होंने रवींद्र पाटिल द्वारा सबूत के तौर पर पेश किए गए कथित ऑडियो क्लिप में सुप्रिया सुले की आवाज पहचानी है. उन्होंने मामले की गहन जांच का वादा किया. मीडिया से बातचीत के दौरान अजित पवार ने कहा, 'ऑडियो क्लिप की टोन से मैं आवाजों को पहचान सकता हूं. उनमें से एक मेरी बहन की है और दूसरी वह है, जिसके साथ मैंने काफी काम किया है. जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी.'



सुप्रिया सुले ने अजित पवार के दावों को किया खारिज


अजित पवार (Ajit Pawar)की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने उनके दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'वह अजित पवार हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं. 'राम कृष्ण हरि.' इस बीच, सुप्रिया सुले और उनके परिवार ने आरोपों के बीच आत्मविश्वास दिखाते हुए बारामती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



सुप्रिया सुले ने आरोपों का बताया निराधार


इससे पहले सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़े 'बिटकॉइन घोटाले' में अपनी संलिप्तता के आरोपों का जवाब दिया. सुले ने कहा कि वह किसी भी भाजपा प्रतिनिधि के साथ उनके द्वारा चुने गए समय और स्थान पर सार्वजनिक चर्चा करने के लिए तैयार हैं. सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मैं सुधांशु त्रिवेदी द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करती हूं. यह सब अटकलें और भ्रम है, और मैं किसी भी भाजपा प्रतिनिधि के साथ उनके द्वारा चुने गए समय और तिथि पर सार्वजनिक मंच पर बहस करने के लिए तैयार हूं.'



रवींद्रनाथ पाटिल ने लगाए गंभीर आरोप


रवींद्रनाथ पाटिल ने मंगलवार को बारामती सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए. रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि दोनों ने 2018 के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले से बिटकॉइन का दुरुपयोग किया और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इसका इस्तेमाल किया. पाटिल के आरोप के तुरंत बाद भाजपा ने इसे भुनाया और कथित वॉयस नोट जारी किए, जिसमें उनका दावा है कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने की साजिश में सुप्रिया सुले और नाना पटोले शामिल हैं. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) की पोल खोल दी है और कांग्रेस और सुले से जवाब मांगा है.