Maharashtra: 7 दिन में 11 रैलियां करेंगे PM मोदी, शाह के खाते में 20 और योगी के हिस्से में आईं 22 जनसभाएं
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले पार्टियों ने अपनी कमर कर ली है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर खबर आई है कि वो राज्य में 11 रैलियां को संबधित करेंगे. इसके अलावा अमित शाह 20 और योगी आदित्यानथ 22 जनसभाओं में हिस्सा लेंगे.
Pm Modi Rallies in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले 8 से 14 नवंबर तक महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित करेंगे. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में करीब 11 रैलियों को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया है कि पीएम मोदी 8 नवंबर को धुले और नासिक, 9 नवंबर को अकोला और नांदेड़, 12 नवंबर को चंद्रपुर, चिमूर, सोलापुर और पुणे तथा 14 नवंबर को संभाजीनगर, नवी मुंबई और मुंबई में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
अन्य नेताओं की क्या है स्थिति?
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनाव से पहले राज्य में करीब 20 रैलियों को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 22 रैलियों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 13 रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष बावनकुले भी राज्य में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी राज्य में कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
क्या है भाजपा का लक्ष्य?
कहा जा रहा है कि इन रैलियों में भाजपा नेता महायुति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे. भाजपा के एक नेता ने कहा,'हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को उजागर करेंगे, जिसमें लाडली बहना योजना, 44 लाख किसानों के बिजली बिल माफ करने अलावा जनता को व्यक्तिगत रूप से फायदे पहुंचाने वाले 58 स्कीमें शामिल हैं. महायुति गठबंधन का लक्ष्य महाराष्ट्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर करना है, ताकि राज्य में फिर से डबल इंजन की सरकार बन सके.
महाविकास अघाड़ी और महायुति में टक्कर:
बता दें कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए), जिसमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं. दोनों गठबंधनों ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है. जिसमें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी भी शामिल है. राज्य में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को झारखंड के साथ नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.