Shaina NC Statement on Imported Maal Controversy: महाराष्ट्र की मुंबा देवी असेंबली सीट से चुनाव लड़ शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी उद्धव ठाकरे की पार्टी पर हमलावर हैं. खुद को 'माल' कहे जाने पर शाइना ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद अरविंद सांसद को जमकर खरी-खोटी सुनाई. चुनावी सीजन में इसे बड़ा मुद्दा बनते देख सावंत बैकफुट पर आ गए और उन्होंने माफी मांग ली. इससे यह मुद्दा शांत होता हुआ दिख रहा था लेकिन उसके बाद उन्हीं की पार्टी के नेता संजय राउत 'माल' को सामान्य शब्द बताते हुए अरविंद सावंत की तरफदारी में उतर आए. जिससे शाइना एनसी फिर भड़क गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद सावंत ने मुझे 'इम्पोर्टेड माल' कहा- शाइना एनसी


विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाइना एनसी ने कहा है कि सांसद अरविंद सावंत ने माफी मांगी है लेकिन अब उनकी पार्टी के ही एक अन्य नेता संजय राउत ने अपनी 'मानसिकता' का परिचय देते हुए उनके बयान को सही ठहराया है.


मुंबई में शनिवार को एक प्रेसवार्ता में बोलते हुए शाइना एनसी ने कहा, अरविंद सावंत ने मुझे 'इम्पोर्टेड माल' कहा. इस दौरान मुंबादेवी से विधायक अमीन पटेल मुस्कुरा रहे थे. क्या अमीन पटेल ने इस तरह टिप्पणी कभी अपनी बहन या पत्नी के लिए सुनना पसंद करेंगे? मैं उद्धव सेना से संजय राउत के बयान के बारे में पूछना चाहती हूं, जो कह रहे हैं कि मुझसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं 'इंपोर्टेड' हूं. मेरा परिवार तीन पीढ़ियों से दक्षिण मुंबई में काम कर रहा है. मैंने अरविंद सावंत के लिए मैंने 2014 और 2019 के चुनाव में घर- घर प्रचार भी किया और इसका सबूत भी दिखाया. उस वक्त मैं 'लड़की बहिन' और अब 'इम्पोर्टेड माल' बन गई हैूं?'


'मिस्टर राउत, यह आपकी मानसिकता को दर्शाता है'


संजय राउत पर जुबानी अटैक करते हुए शाइना एनसी ने कहा, 'मिस्टर राउत, अगर आपको 'माल' जैसे शब्दों पर कोई आपत्ति नहीं है, तो यह आपकी मानसिकता को दर्शाता है. यह आश्चर्य की बात है कि मिस्टर सावंत ने 30 घंटे बाद माफी मांगी, लेकिन मिस्टर राउत कह रहे हैं कि कुछ भी गलत नहीं कहा गया था तो 'महा विनाश अघाड़ी' (MVA) का आधिकारिक स्टैंड क्या है. कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को इस पर अपना रुख बताना चाहिए.?' 


विपक्षी पार्टियों पर भड़कते हुए शाइना एनसी ने कहा कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र असेंबली के चुनाव होने हैं. ऐसे में चर्चा इस बात पर होनी चाहिए थी कि अभी तक मौजूदा विधायकों ने जनता के लिए क्या किया और किया नहीं. लेकिन वे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने में लगे हैं. 


मैं किसी की प्रॉपर्टी नहीं हूं- शाइना


शाइना एनसी ने कहा, अरविंद सावंत ने भी अपने मन से माफी नहीं मांगी. उन्होंने ऐसा तब किया, जब उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया. 'माल' शब्द का इस्तेमाल आपत्तिजनक है. उनके (अरविंद सावंत के) कहने का मतलब ये है कि मैं किसी की संपत्ति हूं, जो कि मैं नहीं हूं. यह सब उस राज्य में हो रहा है, जहां महिलाओं को सम्मान देने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे लड़की बहिन योजना चला रहे हैं. 


अरविंद सावंत ने मांगी माफी


शाइना की प्रेसवार्ता से पहले सांसद अरविंद सावंत ने दिन में मामले को ठंडा करने के लिए माफी मांग ली. उन्होंने कहा, मेरी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर गलत तरीके से पेश किया गया और मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया. इससे मुझे ठेस पहुंची है. फिर भी, अगर मेरी टिप्पणियों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे खेद है. मैं उनसे माफी मांगता हूं. अपने 55 साल के सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया और न ही कभी करूंगा. 


क्या कहा था संजय राउत ने?


हालांकि, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत उनकी टिप्पणी का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, कोई अपमान नहीं हुआ है. अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी (शाइना एनसी) से भाजपा उम्मीदवार बाहर से आई हैं... अगर वह 'आयातित माल' हैं, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है ...आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास खंगालना चाहिए...अगर कोई बाहर का आदमी चुनाव लड़ता है तो लोग कहते हैं कि ये बाहर से आए हैं...ऐसी बात को बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है.