Muslim Voters in UP: भले ही थोड़ी-थोड़ी ठंड आ गई हो लेकिन उपचुनाव की वोटिंग से पहले यूपी में सियासी पारा लगातार हाई होता जा रहा है. बीजेपी वार कर रही तो सपा पलटवार कर रही है. शब्दों के तीखे तीर दोनों तरफ से छोड़े जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को मुरादाबाद में मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए ऐसा उदाहरण दिया, जिससे सूबे की राजनीति और तेज हो गई. मंच से ब्रजेश पाठक ने मुस्लिम वोटर्स को बिरयानी बनानी सिखाई और फिर उनको सपा की बिरयानी का तेजपत्ता बता दिया. पाठक ने कहा कि सपा के लोग आपको इसी तेजपत्ते की तरह बिरयानी में स्वाद के लिए डालते हैं. फिर बिरयानी बनने के बाद सबसे पहले उसी तेज पत्ते को चूस कर प्लेट से बाहर फेंक देते हैं.


बयान में क्या बोले ब्रजेश पाठक?


ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में कहा, 'कभी जज्बातों में आकर 2 बातें सोचिए. आपने इतने वर्षों तक इनकी पार्टियों को वोट देने का काम किया है. क्या कभी ये आपके काम आए हैं? क्या कभी इन्होंने आपको राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया है? क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद समाजवादी पार्टी ने कभी आपको ऑफर किया है? क्या कभी किसी बड़े पद पर सपा कांग्रेस ने आपको बैठाने का काम किया है?


पाठक ने बिरयानी का उदाहरण देते हुए मुस्लिम समाज से कहा, जब हमारे यहां शादी होती है तो हम लोग बिरयानी बनाने का काम करते हैं. गरीब-अमीर सभी बिरयानी बनाते हैं. बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले चावल, मसाले लाते हैं. मसाले में बड़ी इलाइची, दालचीनी काली मिर्च और नमक समेत बाकी मसाले लेकर आते हैं. लेकिन एक मसाला तेज पत्ता लाने का काम जरूर करते हैं.


'बिरयानी में डाला जाता है तेजपत्ता और फिर...'


उन्होंने आगे कहा, 'इसके बाद बिरयानी को पकने के लिए चढ़ा दिया जाता है. मसाले और तेज पत्ते भी डाल देते हैं. बगैर तेज पत्ते के बिरयानी अच्छी नहीं बनती. बाद में इसे प्लेट में परोस दिया जाता है. लेकिन जब खाना शुरू करते हैं तो सबसे पहले इसी तेजपत्ते को चाट करके अलग रख देते हैं. काली मिर्च आ गई तो उसको चबा लिया. दालचीनी आ गई तो उसको चूस कर रख दिया. सबका स्वाद तो आपने लिया. लेकिन तेज पत्ते को चाट कर प्लेट के बाहर रख दिया जाता है.'


अखिलेश पर बोला हमला


डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'आपका हाल यही है. देखिये बिरयानी आपके बिना नहीं बनी. सरकार आपके बगैर नहीं बनी. वोट आपने दिया. वोट की ताकत आपकी है. अगर समाजवादी पार्टी से आप अलग हो जाओ तो समाजवादी पार्टी टके की तीर पार्टी हो जाएगी. उसको उत्तर प्रदेश और देश में पूछने वाला फिर कोई नहीं है. आप सोचो जैसे बिरयानी से तेजपत्ते को निकाल दिया जाए तो तेज पत्ते का स्वाद बिरयानी को नहीं मिलेगा और बिरयानी एकदम बेकार लगेगी. आपको सपा ने तेज पत्ता समझ रखा है. सरकार बनने के बाद ओहदे पर आपका कहीं नामोनिशान नहीं है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने Zee Media से बातचीत में कहा, 'अखिलेश यादव पटरी से उतर चुके हैं. उनकी मति पूरी तरह से मारी गई है.