ब्रिस्टल: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को लेकर कोई मौका नहीं लेना चाहते जिन्होंने कहा कि बायें हाथ का यह बल्लेबाज अगर पूरी तरह फिट हुआ तभी अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को विश्व कप (World Cup 2019) के उनके पहले मुकाबले में खेलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लैंगर अभी वार्नर की फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अगर यह धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह फिट नहीं हुआ तो वह कोई मौका नहीं लेंगे. वार्नर की कमर की मांसपेशियों में चोट है.


लैंगर ने कहा, ‘‘बुधवार को उनकी मांसपेशियों में सूजन था लेकिन वह मैच खेलना चाहते है. वह सभी 15 खिलाडियों की तरह मैदान में उतरना चाहते हैं. वह (वार्नर) काफी मेहनत कर रहे हैं, पूरी तरह से ऊर्जावान है. वह काफी हंस रहे हैं जो अच्छी बात है. वह खेलना चाहते लेकिन हमें अभी यह सुनिश्चित करना है कि वह पूरी तरह फिट हैं.’’


यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप में आगाज करेगा ऑस्ट्रेलिया, नजरें स्मिथ और वार्नर पर

वार्नर अगर फिट नहीं हुए तो शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.


(इनपुट-भाषा)