World Cup 2019: विजेता को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि, जानिए किसे कितना मिलेगा
वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी.
दुबई: इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा. टूर्नामेंट की विजेता टीम को दी जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ा इनामी राशि है.
आईसीसी के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर जबकि सेमीफाइनल में हार झेलने वाली प्रत्येक टीम को 800,000 डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी. टूर्नामेंट में लीग स्तर के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को इनाम मिलेगा. लीग स्तर के मैच को जीतने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर जबकि लीग स्तर से आगे बढ़ने वाली टीम को एक लाख डॉलर की इनामी राशी प्रदान की जाएगी.
14 जुलाई को मैच
टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा. सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर क्रमश: नौ और 11 जुलाई को खेले जाएंगे. पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाए हैं. प्रतियोगिता में केवल 10 टीमें ही भाग ले रही हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)