मैनचेस्टर: चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) मुकाबले में ‘कन्फ्यूज’ थे और उनकी टीम के पास कोई सोच नहीं दिखी. भारत ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पाकिस्तान को 89 रन से हराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘‘मुझे लगा कि सरफराज कन्फ्यूज थे क्योंकि जब वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शार्ट मिडविकेट लगाया था . इसके बाद जब शादाब खान आये तो उन्होंने स्लिप में एक फील्डर लगाया.’’


INDvsPAK: भारत से मिली करारी हार, पाकिस्तान का ट्विटर पर कुछ यूं उड़ा मजाक

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे हालात में लेग स्पिनर के लिये गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है, खासकर जब सही लैंग्थ और लाइन नहीं हो. यह बड़े मैच में खेलने का सही तरीका नहीं है .उनके पास सोच का बिल्कुल अभाव दिखा.’’


सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने दी शुभमन गिल को बधाई, पांड्या ने यूं की टांग खिंचाई

तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तान का कोई गेंदबाज हालात का फायदा नहीं उठा सका और उन्हें कभी नहीं लगा कि भारत के विकेट विरोधी टीम की रणनीति की वजह से गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘गेंद को अगर मूवमेंट नहीं मिल रही थी तो आप ओवर द विकेट गेंदबाजी जारी नहीं रख सकते. वहाब ने विकेट के इर्द-गिर्द गेंद डालने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका थी . ’’


(इनपुट-भाषा)