केवल 3 ODI खेले आर्चर इंग्लैंड विश्व कप टीम में शामिल, ‘विराट’ विकेट लेने की है चाहत
इंग्लैंड विश्व कप टीम में अनुभवी गेंदबाजों की जगह तरजीह पाने वाले ज्योफ्रा आर्चर चाहते हं कि वे इस विश्व कप में विराट कोहली का विकेट लें.
लंदन: कोई खिलाड़ी केवल तीन वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेला हो और उसे विश्व कप टीम में जगह मिल जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी. ऐसा ही कुछ हुआ है इंग्लैंड के ज्योफ्रा आर्चर के साथ जिन्हें हाल ही में भारत में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के सहारे इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जगह मिली. आर्चर टीम में आने से बहुत खुश तो हैं, लेकिन उनकी उम्मीदें काफी ऊंची हैं. वे टूर्नामेंट में बड़े विकेट लेना चाहते हैं.
विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं
आर्चर ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी निगाहें भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट पर होगी. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैं विराट को आउट करना चाहूंगा, क्योंकि आईपीएल में मैं उनका विकेट नहीं ले पाया था. मुझे लगता है ज्यादातर मैचों में लेग स्पिनर ने उनका विकेट लिया था. मैं एबी डिविलियर्स के खिलाफ भी गेंदबाजी करना चाहूंगा, लेकिन अब वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलते है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं क्रिस गेल का विकेट भी लेना चाहूंगा.’’
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: टीम इंडिया तीसरे खिताब के लिए इंग्लैंड रवाना, मजबूत दावा है इस बार
वेस्टइंडीज में पैदा हुए हैं ज्योफ्रा आर्चर
वेस्टइंडीज के बारबडोस में जन्में 24 साल के आर्चर को तेज गेंदबाज डेविड विली (46 एकदिवसीय) की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कुछ सप्ताह पहले इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया है. आर्चर ने अब तक सिर्फ तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है. आर्चर ने राजस्थान के लिए इस आईपीएल सीजन में 11 मैचों में 11 विकेट लिए थे.
आईपीएल का अनुभव आएगा काम
आर्चर ने कहा कि इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाजों की तुलना में उन्हें ज्यादा फायदा होगा क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का सामना किया है. उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलने से उन्हें विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिली. आर्चर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में मुझे काफी फायदा होगा. हम आईपीएल में (सत्र में) दो बार खेलते हैं, इसलिए आप उनकी कमजोरियों को जानते हैं, आप उनकी ताकत को जानते हैं, आप जानते हैं कि वे विकेटों के बीच नहीं दौड़ सकते. यह आपको अंदर की अतिरिक्त जानकारी देता है.’’
यह भी पढ़ें: VIDEO: ज्योफ्रा आर्चर के छक्के ने राजस्थान की जीत को दिया शानदार फिनिशिंग टच
इंग्लैंड की टीम: ईयोन मोर्गन (कप्तान) जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, जेम्स विंसे, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, लियाम प्लेंकट, लियाम डॉसन, टॉम कुरैन, ज्योफ्रा आर्चर, और मार्क वुड
(इनपुट आईएएनएस)