Patna: बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत में मंगलवार को पेशी के बाद सात लोग पुलिस हिरासत से फरार हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिगोरी थाना क्षेत्र के नरौली गांव में आरोपी फायरिंग व मारपीट में शामिल थे और इस संबंध में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मंगलवार को दानापुर जिला अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें- बिहार में सरकार के लॉ एंड आर्डर के दावे फेल! बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर प्रोफेसर की हत्या की


दानापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा, 'जब आरोपी जेल जा रहे थे, तो उन्होंने जेल वैन के अंदर और आसपास देखा कि सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम है. वे मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.'


सूत्रों ने कहा है कि आरोपी जमानत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


अधिकारी ने कहा, हमने उन्हें पकड़ने के लिए सभी आरोपियों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की निगरानी बढ़ा दी है. इसके अलावा, हमारे पास आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का भी विकल्प है.


(इनपुट- आईएएनएस)