Bihar Liquor Smuggling: OMG! ट्रक पर `आर्मी` लिखवाकर पटना भेजी 35 लाख की शराब, इस ट्रिक से हो गया GAME OVER
Bihar Liquor Smuggling Case Update: बिहार में शराब तस्करी के लिए स्मगलर ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे. पुलिस की नजरों से बचने के लिए उन्होंने ट्रक पर आर्मी लिखवाकर 35 लाख की शराब हरियाणा से पटना भेज दी.
New methods of liquor smuggling in Bihar: बिहार में पिछले करीब 5 साल से शराबबंदी जारी है, इसके बावजूद अब तक पीने वालों का शौक गया नही है. वे अपनी पीने की तलब स्मगलिंग करके मंगाई गई शराब से पूरा कर रहे हैं. इस गोरखधंधे में शराब के स्मगलरों और उनसे मिले हुए सरकारी कर्मियों की पौ बारह है. दूसरे राज्यों से ज्यादा से ज्यादा शराब लाकर बिहार में खपाने की कोशिश कर रहे स्मगलर नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जिनसे आबकारी विभाग भी हैरान है. ऐसा ही एक मामला पटना सिटी में सामने आया है, जिससे सब चौंक गए हैं.
भूसी के ट्रक में छिपाई गई थी शराब
रिपोर्ट के मुताबिक गुप्त सूचना के मिलने के बाद आबकारी विभाग ने पटना सिटी के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में छापा मारा. वहां पर उसे भूसी से लदा हुए ट्रक मिला, जिस पर 'आर्मी' लिखा हुआ था. जब विभाग के कर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो भूसी में से 35 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब (Bihar Liquor Smuggling) बरामद की गई. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तस्करों ने कंटेनर( ट्रक) में भूसी के नीचे बने तहखाने में शराब को छिपा कर रखा था.
करीब 35 लाख की शराब हुई जब्त
आबकारी विभाग ने बताया कि तस्करों से हरियाणा निर्मित 328 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त कर ली गई. इसके साथ ही मौके से ट्रक चालक को हिरासत में लेकर अरेस्ट कर लिया गया. विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर दीनबंधु ने बताया कि बरामद की गई शराब (Bihar Liquor Smuggling) की मार्केट कीमत करीब 35 लाख रुपये हैं. इस शराब को पुलिस थाने में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
हरियाणा से की जा रही थी स्मगलिंग
असिस्टेंट कमिश्नर के अनुसार शराब की खेप (Bihar Liquor Smuggling) से भरा यह ट्रक हरियाणा से पटना आ रहा था. विभाग की टीम को इस ट्रक के मूवमेंट की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी. जैसे ही ट्रक पटना सिटी के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े होने की सूचना मिली, उसे ट्रैक करके तुरंत तलाशी ली गई और शराब की इतनी बड़ी खेप पुलिस के हत्थे चढ़ गई. कंटेनर चालक को अरेस्ट करके बाकी तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है.