गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोयलांचल में आतंक मचाने वाले अपराधियों में 6 गिरफ्तार
Chatra Samachar: लातेहार के फुलवसिया रेलवे साइडिंग पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की फिराक में जुटे गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
Chatra: कोयलांचल के आतंक कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की गैंग को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल, लातेहार के फुलवसिया रेलवे साइडिंग पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की फिराक में जुटे गिरोह के छह अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ऋषव झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.
जानकारी के अनुसार, इन अपराधियों को टंडवा एसडीपीओ विकास पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.62 बोर की दो पिस्टल, चार मैगजीन व 48 कारतूस, 7.65 बोर की चार पिस्टल, दो मैगजीन व 12 कारतूस समेत एक पावर बैंक, तीन मोबाइल, चोरी की दो टीवीएस अपाची बाईक व अन्य दस्तावेज जप्त किए गए हैं.
ये भा पढ़ें- Jharkhand पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में दो इनामी नक्सली ढेर
बता दें कि चतरा पुलिस द्वारा ये कार्रवाई टंडवा थाना क्षेत्र में कार्यरत कोल कंपनियों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कर्मियों पर फायरिंग कर रंगदारी वसूली के मामले में की गई है. घटना को लेकर एसपी ऋषव झा का कहना है कि 'गिरफ्तार सभी पेशेवर अपराधी है. ये सभी अपराध के अलग-अलग मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं.' एसपी ने बताया कि 'इन अपराधियों की अमन साहू से जेल में ही मुलाकात हुई है इसके बाद सभी अमन साहू की गैंग में शामिल हुए. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध टंडवा, पीपरवार व लातेहार थाना में आधा दर्जन मामलें दर्ज है.'
(इनपुट- यादवेन्द्र सिंह)