Delhi Crime: घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. Photo: AI
Trending Photos
Shooting in Trilokpuri: सोचिए सर्दी के मौसम में घर के बगल बैठकर कोई अलाव ताप रहा हो और उस पर गोली चल जाए तो यह कितन भयानक होगा. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शख्स को निजी रंजिश के चलते गोली मारने की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को त्रिलोकपुरी के ब्लॉक 13 में रवि नाम का व्यक्ति अपने घर के पास अलाव ताप रहा था, तभी कुछ हमलावर पहुंचे और उस पर गोलियां चला दीं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
असल में रवि को कई गोलियां लगीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मैक्स अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है. रवि के परिवार ने दावा किया है कि पहले भी उसके साथ झगड़े और धमकियों की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना किसी पुरानी दुश्मनी का परिणाम हो सकती है.
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
दिल्ली, त्रिलोकपुरी में बढ़ते अपराध पर सवाल
त्रिलोकपुरी में बढ़ते अपराध के मामलों ने स्थानीय निवासियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. यह घटना इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. पीटीआई इनपुट