मुंबई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चर्चित गौरव चंदेल (Gaurav Chandel) अपहरण और हत्या मामले में फरार इनामी बदमाश आशु जाट (Ashu Jaat) को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की एक टीम ने ये गिरफ्तार मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से की है. आरोपी आशू जाट कुख्यात मिर्ची गैंग का सरगना है और हापुड़ जिले में बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या का भी आरोपी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी में हत्याएं करने बाद आशु मुंबई भाग गया था और यहां अपनी पहचान और हुलिया बदलकर उसने सब्जियां बेचने का काम शुरू कर दिया था. आरोपी प्रवीण उर्फ आकाश उर्फ राजेंद्र सिंह के नाम से यहां रह रहा था. जैसे ही इसकी सूचना मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली, तो तुरंत एक टीम मौके पर पहुंच गई और बदमाश आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर महिलाओं से करता था अश्लील बात, पुलिस ने पकड़ा तो फोन से खुला राज़


मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आशु पर हत्या और लूट के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. इसी साल जनवरी में हापुड़ में बीजेपी नेता राकेश शर्मा की निर्मम हत्या मामले में भी आशु मुख्य आरोपी है. इसके अलावा नोएडा एक्सटेंशन में गौरव चंदेल की उसकी गाड़ी सहित अपहरण और हत्या मामले में भी आशु मुख्य आरोपी है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात आरोपी आशु जाट की सूचना देने पर 2.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. 


VIDEO