WhatsApp पर महिलाओं से करता था अश्लील बात, पुलिस ने पकड़ा तो फोन से खुला राज़
Advertisement
trendingNow1742497

WhatsApp पर महिलाओं से करता था अश्लील बात, पुलिस ने पकड़ा तो फोन से खुला राज़

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस की साइबर सेल यूनिट ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है जो महिलाओं और युवतियों को अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस की साइबर सेल यूनिट (Cyber Cell Police) ने एक ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है जो महिलाओं और युवतियों को अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक 500 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये मामला तब सामने आया जब कुछ दिन पहले एक युवती के अज्ञात आरोपी के खिलाफ अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कराने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. युवती का आरोप है कि आरोपी उसके मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज, फोटो और वीडियो भेज कर उन्हें परेशान किया करता था. ऐसे में परेशान होकर जब उसने नंबर ब्लॉक कर दिया, तो आरोपी ने किसी दूसरे नंबर से मैसेज और व्हाट्सएप कॉल करना शुरू कर दिया.
fallback

ये भी पढ़ें:- चीन पर चालबाजी पर होगा 'अंडरग्राउंड वार', भारत की इस 'इंजीनियरिंग' से उड़े 'ड्रैगन' के होश

युवती की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए साइबर अपराध यूनिट की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई और उसके नंबर की लॉकेशन के सहारे आरोपी दीपक (22) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है और अब तक उसने दिल्ली-एनसीआर में रहने वाली 500 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों को गंदे मैसेज भेज कर परेशान किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन जब्त कर जांच की तो उसमें सैकड़ों अश्लील मैसेज और वीडियो पाए गए. फिलहाल पुलिस आरोपी की पूछताछ के बाद कार्रवाई में जुट गई है.

VIDEO

Trending news