शातिर चोर सिर्फ शौचालयों पर बोलता है धावा, चुराता है एक खास चीज
न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया था लेकिन जेल से बाहर आते ही जगदीश खटीक ने फिर से चोरी कर डाली.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) जिले के कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सार्वजनिक शौचालय से टोंटी चुराने के मामले में पुलिस ने आदतन चोर जगदीश खटीक को गिरफ्तार किया है. वहीं, जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल होशियारसिंह ने बताया कि शौचालय की सार संभाल करने वाले ठेकेदार ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
इसके बाद जांच के दरमियान जानकारी मिली कि शहर के खटीकान मोहल्ला निवासी आदतन चोर जगदीश खटीक शौचालय के बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया था. इस पर पुलिस ने जगदीश खटीक से पूछताछ की तो उसने टोंटी चुराना कबूल किया.
यह भी पढ़ेंः कन्हैयालाल से श्याम बना, पर निकला 'नटवरलाल', पुलिस ने महाठग को किया गिरफ्तार
इधर, जगदीश खटीक के घर से पुलिस ने चुराई गई आठ टोंटी भी बरामद कर ली है. बता दें कि जगदीश खटीक पर अब तक चोरी के नौ मामले दर्ज है. वहीं, इसी माह की 11 जुलाई को जगदीश खटीक और उसके एक साथी को कोतवाली पुलिस ने सड़क किनारे रखी पाइप चुराने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया था लेकिन जेल से बाहर आते ही जगदीश खटीक ने फिर से चोरी कर डाली.
Reporter-Sandeep Kedia