जयपुर का कन्हैयालाल झुंझुनूं में आकर श्याम चौहान बन गया, लेकिन असल में वो नटवरलाल निकला.
Trending Photos
Jhunjhunu : राजधानी जयपुर का कन्हैयालाल झुंझुनूं में आकर श्याम चौहान बन गया, लेकिन असल में वो नटवरलाल निकला. झुंझुनूं (Jhunjhunu News) की कोतवाली पुलिस ने एक शातिर महाठग को गिरफ्तार किया है. जो मूल रूप से जयपुर के मानसरोवर इलाके का रहने वाला है. जिसका असली नाम कन्हैयालाल सैन था, लेकिन 2017 में वह झुंझुनूं आया और यहां पर एक हेयर सेलून की दुकान खोली.
खुद को श्याम चौहान बताकर फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाए. इस दौरान उसने लोगों से संपर्क बनाया और छोटा—मोटा लेन देन कर टाइम टू टाइम भुगतान किया. जिससे श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल का विश्वास जम गया, लेकिन 2020 में उसने लोगों से उधार के नाम पर करीब एक करोड़ रूपए ले लिए और अचानक रातों रात फरार हो गया. इस संदर्भ में नांद हाल जीत नगर निवासी कपिल शर्मा ने कोतवाली में दो जुलाई को मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी और खुद पीड़ित भी. श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल ने कपिल शर्मा से 15 लाख रूपए लिए थे.
यह भी पढ़ें : गुलज़ार हुए पर्यटन स्थल, सांभर झील की बढ़ी रौनक, कारोबारियों में खुशी की लहर
वहीं, इसके अलावा हरिसिंह नाम के व्यक्ति से 31 लाख और एक राहुल कुलहरि से भी कुछ पैसे लिए थे. ये तीनों श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को ढूंढते ढूंढते चौमूं पहुंचे. जहां पर श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल अपने परिवार के साथ रह रहा था. पीड़ितों ने श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को चौमूं से लाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया, लेकिन पीछे से श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल के परिजनों ने तीनों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया.
चौमूं पुलिस ने तीनों पीड़ितों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं इधर, श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल को भी ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा (Jhunjhunu Police) ने बताया कि अब तक 46 लाख की ठगी के शिकार दो पीड़ित सामने आ गए हैं, लेकिन श्याम चौहान उर्फ कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद और आधा दर्जन से अधिक पीड़ित सामने आए हैं.
Report : Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें : Rajasthan News : मंत्री भूले विवेकानुदान कोष, ज्यादातर मंत्रियों ने नहीं लिया उपयोग