पति कार्गो शिप पर करता था काम, डॉक्टर पत्नी घर में रहती थी अकेले...एक दिन ऐसा पता चला कांड; पूरा खानदान हैरान
Man booked for abetting wife suicide: महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक 42 साल का आदमी जो मालवाहक जहाज पर काम करता है, उसकी पत्नी घर में अकेले रहती है. आखिर पत्नी को कौन से कांड के बारे में पता चला जिसके बाद पूरे खानदान का उड़ गया होश. जानें पूरी खबर.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपनी डॉक्टर पत्नी (39) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि वह एक मालवाहक जहाज पर काम करता था. जब भी वह छुट्टी पर होता था तो कभी भी अपनी पत्नी के साथ मुंबई के बाहरी इलाके वसई स्थित अपने घर पर नहीं रुकता था. महिला के परिवार ने अपनी शिकायत में कहा कि हाल ही में जब पत्नी को पता चला कि उसका (आरोपी) एक्सट्रामैरिटल अफेयर है तो उसने आरोपी से इस बारे में बात की, जिसके बाद से आरोपी उसे परेशान कर रहा था.
पति ने किया मजबूर?
अधिकारी ने बताया कि महिला ने छह जनवरी को अपने घर की छत से फंदा लगाकर फांसी लगा ली थी. उन्होंने बताया कि उसके परिवार ने अपने दावे को पुष्ट करने के लिए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं, जिनमें कहा गया है कि महिला के पति ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया था.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ने ले ली जान
यानी एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ने एक इंसान की जान ले ली. आज के दौर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के नाम पर आए दिन अपराध हो रहे हैं. रिश्ते टूट रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के अलावा भी किन वजहों से वाइफ हो सकती हैं नाराज. पतियों को नहीं करना चाहिए इन बातों को इग्नोर.
इन बातों से बेहतर हो सकते हैं पति-पत्नी के रिश्तें
शादी के बाद महिला और पुरुष दोनों को छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि हस्बैंड और वाइफ के रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है. ऐसे में मामूली सी दिखने वाली बात भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाती है. कई पुरुषों को लगता है कि जब वो अपनी वाइफ को लेकर लॉयल हैं और किसी दूसरी महिला का चक्कर भी नहीं है तो पत्नी के नाराज होने की कोई वजह नहीं होगी, लेकिन ऐसा सोचना बिलकुल गलत है. और भी वजहें हैं जिनकी वजहें से वाइफ नाराज हो सकती हैं.
क्वालिटी टाइम न देना
शादी के बाद पुरुष अक्सर अपनी इनकम बढ़ाने के बारे में सोचने लगते हैं, ऐसे में वो अपने काम पर ज्यादा जोर देते हैं और वाइफ के लिए क्वालिटी टाइम निकालना भूल जाते हैं. याद रखें अगर आप पत्नी को अपना वक्त नहीं देंगे तो लड़ाई-झगड़े बढ़ जाएंगे. आपकी प्रोफेशनल लाइफ भले ही कितनी भी ज्यादा बिजी क्यों न हो, अपनी जीवन साथी के साथ खुशनुमा वक्त निकालना न भूलें.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.