नई दिल्‍ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) को ड्रग्स मामले (Drugs Case) में दिए बयान और शिकायतों के चलते जान से मारने की धमकी मिली है. सिरसा को यह कॉल एक पाकिस्तानी (Pakistan) नंबर से आई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड में चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने में सिरसा ने अहम भूमिका निभाई है. वे लंबे समय से इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने मुंबई पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करन जौहर (Karan Johar) का नाम दर्ज कराते हुए साल 2019 में उनके घर हुई पार्टी की जांच कराने की मांग भी की थी.


ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी को राज्यपाल की चेतावनी, कहा- आर्टिकल 154 देखने पर मजबूर न करें


ये मामला मीडिया में उठने के बाद अब सिरसा को धमकी भरे फोन कॉल आने लगे हैं. सिरसा के अनुसार, फोन पर धमकाने वाले शख्स ने बताया कि वो पाकिस्तान से बोल रहा है और अभद्र भाषा में कहा, 'अगर तुमने करण जौहर के खिलाफ अपना केस वापस नहीं लिया तो तुम्हें नहीं छोड़ेंगे, तुम्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. ड्रग्स मामले में अब कोई बयान मत देना'. 


Video-