West Bengal Actress Molestation Case: बांग्ला फिल्मों के निर्देशक अरिंदम सिल यौन उत्पीड़न के मामले में घिरते जा रहे हैं. पीड़िता एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है. उनका कहना है कि निर्देशक ने उन्हें जबरन अपनी गोद में बैठने को मजबूर किया और फिर सबके सामने चूम लिया. निर्देशक की इस हरकत से उनकी गरिमा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती. वहीं निर्देशक ने इसे अनजाने में हुआ काम बताकर अपना बचाव किया है. साथ ही कहा है कि बातें बनाने वाले लोग इस घटना के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. सिल ने कहा कि वे अपने कानूनी बचाव के लिए लीगल एडवाइस पर विचार कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या थी घटना?


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस से छेड़छाड़ की यह घटना बंगाल के एक रिसॉर्ट में 3 अप्रैल को हुई थी. वहां 'एकती खुनीर संधाने मितिन' मूवी का सेट लगा था. पीड़िता के मुताबिक, 'सेट पर पहुंचने पर निर्देशक अरिंदम सिल ने पहले मांग की कि मैं उसकी गोद में बैठूं. मेरे इनकार करने पर उसने सख्ती से आदेश दिया. वह इतना जोर से बोला कि मैं समझ नहीं पाई कि क्या करूं. इसके बाद मैं उसकी गोद में बैठ तो उसने अचानक सबके सामने मुझे चूम लिया.'


पीड़िता ने बताया, 'उस वक्त वहां आसपास खड़े लोग ऐसे मुस्करा रहे थे, जैसे यह कोई मजाक चल रहा हो. मैंने डायरेक्टर से जब इसका विरोध जताया तो उसने हंसते हुए कहा कि क्या उसे यह पसंद नहीं आया. इसके बाद मैंने प्रोडक्शन हाउस में शिकायत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. साथ ही मेरी सुरक्षा के लिए फ्लोर पर इंतजाम करने का भरोसा भी दिया गया. उनके आश्वासन के बाद मैंने अपनी शूटिंग आगे भी जारी रखी, जिससे किसी का नुकसान न हो.'


कैसे बिगड़ गया मामला?


कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर के मामले में सिविल सोसायटी के लोगों ने रात में रिक्लेम द नाइट नाम का प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में महिला सुरक्षा की बात जोर-शोर से उठाई गई थी. इस प्रदर्शन में डायरेक्टर अरिंदम सिल भी शामिल हुआ, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता एक्ट्रेस अब भड़क गई हैं. एक्ट्रेस का कहना है, 'मेरे साथ निंदनीय हरकत करने के बाद सिल ने लिखित रूप में मुझसे माफी मांगी थी. इसके बावजूद अगर वह इस तरह का ढोंग कर रहा है तो मुझे उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कानूनी सलाह लेनी होगी.' 


पश्चिम बंगाल आयोग की एंट्री


इस मामले में अब पश्चिम बंगाल महिला आयोग की भी एंट्री हो गई है. आयोग की अध्यक्षा लीना गंगोपाध्याय ने बताया कि पीड़िता ने उनसे डायरेक्टर की शिकायत की है. चूंकि अरिंदम सिल ने एक्ट्रेस से छेड़छाड़ की घटना सार्वजनिक रूप से की थी, इसलिए वे इस बारे में माफी भी सार्वजनिक रूप से ही चाहती हैं. डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने भी अरिंदम सिल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें संस्था से सस्पेंड कर दिया है. 


घटना पर क्या बोला डायरेक्टर?


इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सिल ने खुद को स्पष्टवादी बताया. सिल ने कहा, 'मैं अपनी अंतरात्मा से बेहद स्पष्ट हूं. अगर अनजाने में हुई मेरी किसी हरकत से एक्ट्रेस को बुरा लगा हो तो इसका मुझे खेद है. इस बारे में लोग जो भी कह रहे हैं, उन्हें इसका अधिकार है. लेकिन मुझे लगता है कि वे सच्चाई को नहीं जानते हैं. मैं इस मामले में अपने बचाव के लिए कानूनी सलाह ले रहा हूं.' 


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!